SSC JE परीक्षा पेपर 1 का रिजल्‍ट जारी, जानिए कितना बना कट-ऑफ अंक

Must Read

SSC JE Result 2023 OUT: कर्मचारी चयन आयोग ने जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल) परीक्षा, 2023 पेपर 1 के परिणाम (SSC JE Result 2023) जारी कर दिया है. ऐसे में जो उम्मीद्वार लिखित परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वो इसके आधिकारिक भर्ती पोर्टल ssc.nic.in के माध्‍यम से अपना परिणाम चेक करके डाउनलोड कर सकते है.

SSC JE Selected Candidates: इतने उम्मीदवार हुए शॉर्टलिस्ट

बता दें कि चयन आयोग ने एसएससी जेई परीक्षा (पेपर 1)  का आयोजन 9 अक्टूबर से 11 अक्टूबर, 2023 तक किया था. वहीं एसएससी के पेपर 1 परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की गई थी. जिसके नतीजे जारी होने के बाद सिविल इंजीनियरिंग के लिए कुल 10,154 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है जबकि, इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल इंजीनियरिंग के लिए 2,073 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है.

SSC JE Paper II Date: 4 दिसंबर को होगा पेपर-II

आयोग की ओर से जारी एक आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि “जूनियर इंजीनियर परीक्षा, 2023 पेपर- II  का आयोजन 4 दिसंबर, 2023 को होना तय है. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का प्रवेश पत्र सही समय पर संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों की वेबसाइटों पर अपलोड कर दिए जाएंगे.”

SSC JE Civil Cutt-Off: सिविल इंजीनियरिंग के लिए कटऑफ

श्रेणीकट-ऑफ अंकचयनित उम्मीदवार
सामान्य 108.16773 1373
ओबीसी 106.50713 3403
ईडब्ल्यूएस 98.91581 1696
एससी 89.36187 2376
एसटी 87.33088 1127

SSC JE Electrical/Mechanical Cutt-Off: इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल के लिए कटऑफ

श्रेणीकट-ऑफ अंकचयनित उम्मीदवार
सामान्य 131.45627 320
ओबीसी 131.45627 770
ईडब्ल्यूएस 125.37901 344
एससी 116.03229 402
एसटी 105.81252 187
ये भी पढ़े:-BPSC: स्कूल शिक्षक भर्ती के 70622 पदों पर आवेदन करने का आज अंतिम दिन, तुरंत सबमिट करें फॉर्म
Latest News

अखिलेश यादव ने पार्टी नेताओं व समर्थकों से की अपील, कहा- ‘मतगणना के बाद जीत का प्रमाण पत्र लेकर ही लौटें’

उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग संपन्न हो चुकी है. शनिवार 23 नवंबर 2024...

More Articles Like This