SBI Clerk Prelims Exam: बैंकिंग की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है. अगर आप एसबीआई की क्लर्क के पदों पर होने वाली भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो ये आपके लिए महत्वपूर्ण खबर है. दरअसल, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने इस परीक्षा के डेट की घोषणा कर दी है. अपडेट के अनुसार एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स एग्जाम 5,6,11 और 12 जनवरी को आयोजित की जाएंगी. इस परीक्षा का आयोजन देश के अलग अलग शहरों में किया जाना है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर लॉगिन करने के साथ नोटिस को देख सकते हैं.
इतने पदों पर होनी है भर्ती
जानकारी के अनुसार SBI के क्लर्क भर्ती के अंतर्गत कुल 8283 पदों भर्ती की जानी है. वहीं, अनारक्षित पदों की संख्या 3515 है जबकि ओबीसी के 1919 पद, ईड्ब्ल्यूएस के 817 पद, एससी के 1284 पद और एसटी कैटेगरी के 748 पद आरक्षित हैं. इन पदों पर आवेदन करने के लिए 17 नवंबर की तिथि अंतिम थी. उम्मीद थी कि प्रारंभिक इस परीक्षा का आयोजन जनवरी के पहले पखवाड़े में किया जा सकता है. अब एसबीआई ने तिथियों की घोषणा कर दी है. वहीं, माना जा रहा है कि प्रारंभिक परीक्षा के बाद फरवरी में मुख्य परीक्षा का आयोजन कराया जा सकता है. वैसे इसको लेकर अभी कोई आधिकारिक अपडेट सामने नहीं आया है.
ऐेसे चेक कर सकते हैं नोटिस
प्रारंभिक परिक्षा के लिए आए नोटिस को देखने आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करना होगा.
- उम्मीदवार को सबसे पहले एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
- होमपेज पर अभर्यर्थियों को ‘SBI clerk prelims exam date’ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसपर क्लिक करने के साथ ही आपको सामने एग्जाम का शेड्यूल दिखाई देगा.
- डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करें और भविष्य के लिए इसे अपने पास सेव करके रख लें.