THDC Recruitment 2025: टीएचडीसी ने इंजीनियर्स/एग्जीक्यूटिव और जूनियर ऑफिस ट्रेनी सहित कई पदों पर निकली भर्ती, फटाफट करें आवेदन

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

THDC Recruitment 2025: टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड ने इंजीनियर्स/ एग्जीक्यूटिव और जूनियर ऑफिस ट्रेनी सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. टीएचडीसी की ओर से जारी किए गए अधिसूचना के मुताबिक, इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इच्छुक एवं योग्य उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://thdc.co.in/ पर विजिट कर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 मार्च, 2025 है.

THDC Recruitment 2025: ये हैं अहम तिथियां

  • टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख- 12 मार्च, 2025
  • टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत- 12 फरवरी, 2025
  • टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख- 14 मार्च, 2025

टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, इंजीनियर्स/ एग्जीक्यूटिव, जूनियर ऑफिसर ट्रेनी और जूनियर माइन सर्वेयर/ Overman के कुल 144 पदों पर भर्ती होनी हैं. इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करने वाले सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस 600 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं, SC, ST और पीडब्लूडी वर्ग के अभ्यर्थियों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है. इन पदों से जुड़ी एजुकेशन क्वालिफिकेशन की जांच करने के लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन की जांच करनी चाहिए.

।THDC Recruitment 2025: ऐसे कर पाएंगे ऑनलाइन आवेदन

टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड भर्ती के लिए सबसे पहले कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: thdc.co.in पर जाना होगा. अब, होमपेज पर उपलब्ध करियर बटन पर क्लिक करें. यहां, फिर विज्ञापन 2, 3 और 4 के लिए ऑनलाइन आवेदन बटन पर क्लिक करें. अब, पंजीकरण संख्या प्राप्त करने के लिए आवश्यक विवरण भरें. पंजीकरण संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें. निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और आवेदन पत्र पूरा करें.

Latest News

अब अधिकारियों को 24 घंटे करना होगा काम, बोले Kapil Mishra- ‘हमने दिल्ली की जनता से जो भी वादे किए हैं…’

अब यहां के अधिकारियों को 24 घंटे काम करना होगा. उन्‍होंने कहा कि काम में किसी भी प्रकार की...

More Articles Like This