कब जारी होंगे CUET UG के लिए आंसर की? जानिए ले‍टेस्ट अपडेट

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

CUET UG 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA)  ने ऐलान किया है कि वह 30 जून को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्‍ट अंडरग्रेजुएट (CUET UG 2024) का रिजल्‍ट जारी करेगा. वहीं अगले सप्‍ताह के अंदर ही CUET UG के लिए आंसर की जारी करने की संभावना है. यूजी कोर्सेज के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) की प्रोविजनल उत्तर कुंजी आधिकारिक CUET UG वेबसाइट पर exam.nta.ac.in/CUET-UG पर मिलेगी. इसके अलावा, प्रोविजनल आंसर-की लिंक cuetug-ac.ntaonline.in पर उपलब्ध होगा.

कब हुई थी परीक्षा?

सीयूईटी यूजी परीक्षा 15 से 24 मई 2024 तक हाइब्रिड मोड यानी कंप्यूटर-बेस्ड टेस्ट (CBT) और पेन-एंड-पेपर मोड में आयोजित की गई थी. वहीं, देश के बाहर के 26 शहरों समेत 379 शहरों में लगभग 13.48 परीक्षार्थी एग्‍जाम में शामिल हुए थे. एनटीए ने 7 पेपरों के लिए दिल्ली, फरीदाबाद, गुरुग्राम, नोएडा और गाजियाबाद परीक्षा केंद्रों में 1.52 लाख प्रभावित छात्रों के लिए फिर से परीक्षा आयोजित की. इस साल, 15 लाख से अधिक कैंडिडेट्स प्रवेश परीक्षा में उपस्थित हुए थे.

जल्द जारी होगी आंसर-की

जल्द ही एनटीए CUET आंसर-की के साथ, आधिकारिक वेबसाइट पर चुनौती विंडो भी होस्ट करेगा. जो उम्मीदवार CUET आंसर-की को चुनौती देना चाहते हैं, उन्हें प्रति प्रश्न 200 रुपये का गैर-वापसी योग्य शुल्क का भुगतान करन होगा. परीक्षा पैटर्न के अनुसार, परीक्षार्थियों को सभी टेस्ट पेपर के लिए 50 में से 40 प्रश्नों का जवाब देना था और सामान्य परीक्षा के लिए 60 में से 50 प्रश्नों का जवाब देना था. प्रत्येक सही आंसर के लिए, परीक्षार्थी को 5 नंबर दिए जाएँगे, वहीं प्रत्‍येक गलत उत्तर के लिए एक नंबर काट लिया जाएगा.

फिर शुरू होगी काउंसलिंग प्रक्रिया

रिजल्‍ट आने के बाद योग्य कैंडिडेट्स को मिले कॉलेजों में एडमिशन के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेना होगा. बता दें कि इसके बाद उन लोगों को भी यूनिवर्सिटीज के लिए भी आवेदन करने की अनुमति दी जाएगी, जिन्होंने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के दौरान यूनिवर्सिटीज ऑप्शन नहीं चुना. एनटीए ने संस्थानों को यह भी निर्देश दिया है कि यदि वे सीयूईटी में उपस्थित हुए हैं तो उनके आवेदनों पर विचार करें. हालाँकि, आवेदकों को भाग लेने वाले विश्‍वविद्यालयों द्वारा निर्धारित क्राइटेरिया को पूरा करना होगा.

ये भी पढ़ें :- जानिए क्यों भारतीय कौओं की दुश्मन बनी केन्या सरकार, 10 लाख की लेगी जान

 

Latest News

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने की वक्फ संशोधन विधेयक की सराहना, कहा- “राष्ट्रहित में लिए गए फैसले का विरोध करना राष्ट्र द्रोह…”

मोदी सरकार के वक्फ संशोधन विधेयक की कल्कि धाम के पीठाधीश्वर और श्री कल्कि फाउंडेशन के संस्थापक आचार्य प्रमोद...

More Articles Like This

Exit mobile version