UGC ने इन विश्वविद्यालयों को घोषित किया डिफॉल्टर, माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी का भी नाम

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Defaulter University List: यूजीसी यानी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने देश के कई विश्वविद्यालयों को डिफॉल्टर घोषित किया है. इसकी लिस्ट भी यूजीसी ने जारी की है. जिन विश्वविद्यालयों को डिफॉल्टर घोषित किया गया है, उसमे मध्य प्रदेश के 7 सरकारी यूनिवर्सिटी के साथ-साथ देश की 157 यूनिवर्सिटीज का नाम शामिल है. सूची के अनुसार 108 सरकारी यूनिवर्सिटी 47 प्राइवेट यूनिवर्सिटी और दो डीम्ड यूनिवर्सिटी को यूजीसी ने डिफॉल्टर साबित किया है.

दरअसल, यूजीसी ने जो जानकारी दी है उसके अनुसार इन सभी यूनिवर्सिटीज ने लोकपाल नियुक्त नहीं की, जिसके बाद यूनियन ग्रांट कमीशन (UGC) ने बड़ा फैसला लेते हुए इन्हें डिफाल्टर यूनिवर्सिटी के कैटेगरी में शामिल कर दिया है.

ये विश्वविद्यालय डिफॉल्टर घोषित

यूजीसी द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार इस सूची में मध्यप्रदेश के 7 विश्वविद्यालय हैं. इसमें माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (भोपाल) का नाम भी शामिल हैं. वहीं, इसके अलावा राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (भोपाल), जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय (जबलपुर), मध्य प्रदेश मेडिकल साइंस विश्वविद्यालय (जबलपुर), नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विवि (जबलपुर), राजा मानसिंह तोमर म्यूजिक एंड आर्ट्स विवि (ग्वालियर) और राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय (ग्वालियर) को भी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने डिफॉल्टर की लिस्ट में डाला है. इसी के साथ यूपी के किंग जार्ज यूनिवर्सटी ऑफ डेंटल साइंस (KGMU) को भी डिफॉल्टर घोषित किया गया है.

राज्यवार जानिए कहां कितने डिफॉल्टर

यूजीसी की लिस्ट के अनुसार आंध्र प्रदेश में 4, बिहार में 3, छत्तीसगढ़ में 5, दिल्ली में 1, गुजरात में 4, हरियाणा में 2, जम्मू कश्मीर में 1 झारखंड में 4, कर्नाटक में 13, केरल की 1, महाराष्ट्र में 7 मणिपुर में 2, मेघालय में 1, ओडिशा में 11, पंजाब में 2, राजस्थान में 7, सिक्किम में 1, तेलंगाना में 1, तमिलनाडु में 3, उत्तर प्रदेश में 10, उत्तराखंड में 4, पश्चिम बंगाल में 14 सरकारी यूनिवर्सिटी को डिफाल्टर घोषित किया गया है.

वहीं, अगर प्राइवेट विश्वविद्यालयों के बारे में जानें तो आंध्र प्रदेश की 2, बिहार की 2, गोवा की 1, गुजरात की 6, हरियाणा की 1, हिमाचल प्रदेश की 1, झारखंड की 1, कर्नाटक की 3, मध्य प्रदेश की 8, महाराष्ट्र की 2, राजस्थान की 7, सिक्किम की 2, तमिलनाडु की 1, त्रिपुरा की 3, यूपी की 4, उत्तराखंड की 2 और दिल्ली की 2 यूनिवर्सिटी को डिफाल्टर घोषित किया है.

यह भी पढ़ें: International Yoga Day 2024: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पीएम मोदी ने दिया बड़ा संदेश, बोले- “योग हमें अतीत के बोझ को ढोए बिना…”

Latest News

UP News: अन्नदाताओं के परिवहन का खर्च बचने के साथ ही बिचौलियों के चंगुल से भी किसान रहे मुक्त

Varanasi News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य देने के साथ ही, किसानों...

More Articles Like This