UGC NET 2023-24 Result: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) कल (17 जनवरी) को यूजीसी नेट दिसंबर, 2023 परीक्षा का रिजल्ट जारी करेगी. जो भी उम्मीदवार दिसंबर में हुई राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना परिणाम कल आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in और ugcnet.nta.ac.in पर विजिट कर चेक कर सकेंगे. हालांकि, एनटीए की ओर से रिजल्ट की सूचना में नतीजे जारी होने की टाइमिंग को लेकर कोई जानकारी अभी नहीं दी गई है.
ऐसे चेक करें रिजल्ट
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in/ पर विजिट करें. इसके बाद होमपेज पर उपलब्ध रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें. अब आपको एक लॉगिन पेज पर निर्देशित किया जाएगा. अपना लॉगिन क्रेडेंशियल- आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें. इसके बाद, “सबमिट” बटन पर क्लिक करें. आपका यूजीसी नेट दिसंबर 2023 परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा. अब भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम का प्रिंटआउट लें.
ये भी पढ़े: Business Desk: SBI ने शुरू की स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम, जानिए कौन कर सकते हैं इसमें निवेश