NTA ने जारी की UGC NET परीक्षा सिटी स्लिप, 6 दिसंबर से होगा एग्‍जाम

Must Read

UGC NET December 2023: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट दिसंबर (UGC NET December) परीक्षा के लिए सिटी स्लिप जारी कर दि‍या है. परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र इसके आधिकारिक भर्ती पोर्टल- ugcnet.nta.ac.in के माध्यम से यूजीसी नेट सिटी इंटिमेशन स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं.

इस दिन से होगी UGC NET की परीक्षा

आपको बता दें कि यूजीसी नेट दिसंबर (UGC NET December) सत्र की परीक्षा 6 से 14 दिसंबर, 2023 तक आयोजित की जाने वाली है. UGC NET दिसंबर की परीक्षा देश भर के 292 शहरों में आयोजित की जाएगी. जिसके लिए राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी यानी एनटीए की ओर से परीक्षा सिटी स्लिप भी जारी कर दी गई है और  जल्‍द ही इसके लिए प्रवेश पत्र भी जारी कर दिया जाएगा.

लॉगिन क्रेडेंशियल के मदद से कर सकेंगे डाउनलोड

दरअसल, दिसंबर सत्र के लिए यूजीसी नेट सिटी इंटिमेशन स्लिप 2023 तक पहुंचने के लिए उम्मीदवारों अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या और जन्म तिथि का इस्‍तेमाल कर सकते हैं. बता दें कि एडवांस सिटी स्लिप में वो शहर होता है, जिसमें उम्मीदवार का परीक्षा केंद्र स्थित होगा.

प्रवेश पत्र में उम्मीदवार की आवश्‍यक जानकारि‍यां जैसे उनका नाम, जन्म तिथि, परीक्षा तिथि, परीक्षा समय, परीक्षा केंद्र, दिशानिर्देश और बहुत कुछ महत्वपूर्ण विवरण होते है.

सिटी स्लिप डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर विजिट करें.
  • अब दिसंबर 2023 अग्रिम शहर सूचना पर्ची के लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आवश्यकतानुसार लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.
  • अब आपके स्‍क्रीन पर यूजीसी नेट शहर की सूचना दिसंबर 2023 दिखाई देगी.
  • इसे आप डाउनलोड कर लें.
  • और भविष्य में इस्‍तेमाल के लिए इसका एक प्रिंट आउट भी ले लें.

ये भी पढ़े:-HPPSC Recruitment: 11 साल बाद फिर सीधी भर्ती से मिलेंगे कॉलेजों को प्रिंसिपल, इस दिन होगा इंटरव्‍यू

Latest News

एलन मस्क को तगड़ा झटका, चीन ने इस देश में स्टारलिंक के प्रतिद्वंद्वी के साथ किया समझौता

China-Brazil Agreement: ब्राजील ने चीन की टेक कंपनी के साथ बड़ी डील की है. इस डील से अमेरिका के...

More Articles Like This