UGC NET June Exam 2024: यूजीसी नेट जून परीक्षा के लिए शेड्यूल जारी, यहां जानें कब आएगी सिटी स्लिप

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UGC NET June Exam 2024:  राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) की ओर से जून सत्र के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा, यूजीसी नेट 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. बता दें कि यूजीसी नेट जून 2024 परीक्षा का आयोजन 18 जून को दो पालियों में होगा.

परीक्षा एजेंसी ने बताया, यूजीसी नेट जून (UGC NET June 2024) सिटी स्लिप परीक्षा से 10 दिन पहले यानी 8 जून को जारी की जाएगी. परीक्षा सिटी स्लिप जारी होने के बाद अभ्‍यर्थी आधिकारिक वेबसाइट- ugcnet.nta.ac.in पर विजिट कर परीक्षा सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकेंगे.

UGC NET June Exam 2024:  यूजीसी नेट जून 2024 शेड्यूल

42 विषयों के लिए UGC NET Exam शिफ्ट 1 में सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी. जबकि, 41 विषयों की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी.

शिफ्ट 1शिफ्ट 2
दर्शनशास्त्रअर्थशास्त्र
इतिहासराजनीति विज्ञान
व्यापारमनोविज्ञान
सामाजिक कार्यसमाज शास्त्र
लोक प्रशासनमनुष्य जाति का विज्ञान
संगीतशिक्षा
हिंदीरक्षा और सामरिक अध्ययन
कन्नडागृह विज्ञान
ओरियाजनसंख्या अध्ययन
पंजाबीप्रबंध
संस्कृतमैथिली
तामिलबंगाली
अरबीमलयालम
भाषा विज्ञानतेलुगू
नेपालीउर्दू
मराठीअंग्रेजी
फ्रेंचचीनी
स्पैनिशडोगरी
रूसीमणिपुरी
राजस्थानीअसमिया
जर्मनगुजराती
जापानीफारसी
प्रौढ़ शिक्षाश्रमिक कल्याण
व्यायाम शिक्षापुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान
अरब संस्कृति और इस्लामी अध्ययनजनसंचार एवं पत्रकारिता
भारतीय संस्कृतिसंग्रहालय विज्ञान और संरक्षण
कानूनपुरातत्त्व
बौद्ध – जैन – गांधीवादी और शांति अध्ययनजनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा-साहित्य
धर्मों का तुलनात्मक अध्ययनलोक साहित्य
नृत्य, नाटक, प्रदर्शन कलासंस्कृत पारंपरिक
अपराधफोरेंसिक विज्ञान
तुलनात्मक साहित्यपाली
महिला अध्ययनकश्मीरी
दृश्य कलाइलेक्ट्रॉनिक विज्ञान
भूगोलअंतर्राष्ट्रीय सहित राजनीति
सामाजिक अध्ययन और सामुदायिक स्वास्थ्यप्राकृत
कोंकणीमानवाधिकार एवं कर्तव्य
कंप्यूटर विज्ञान और अनुप्रयोगबोडो
पर्यावरण विज्ञानयोग
पर्यटन प्रशासन एवं प्रबंधनहिंदू अध्ययन
संथालीभारतीय ज्ञान प्रणाली
सिंधी 

 

UGC NET June Exam 2024:  कैसे कर सकेंगे डाउनलोड

  • UGC NET June Exam सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर विजिट करना होगा.
  • इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर आपको Exam City Slip लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपको लॉग इन डिटेल दर्ज करनी होगी.
  • इसके बाद एग्जाम सिटी स्लिप स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी, जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकेंगे.

यह भी पढ़े: LPG Cylinder Rate: वोटिंग के बीच जनता के लिए बड़ी खुशखबरी, इतने रुपये तक घटे LPG सिलेंडर के दाम

Latest News

Ghazipur News: हथियारमठ पहुंचे RSS प्रमुख डॉ. मोहन भागवत, पीठाधीश्वर भवानीनन्दन यति जी महाराज ने किया स्वागत

Ghazipur News:  आरएसएस प्रमुख डॉ. मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) आज, 1 जुलाई को दोपहर करीब 1:00 बजे एक दिवसीय...

More Articles Like This