UGC NET Phase 2 Admit Card: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी नेट चरण 2 के लिए एडमिट कार्ड (UGC NET Phase 2 Admit Card) जारी कर दिया है. इस चरण की परीक्षा के लिए शामिल होने वाले कैंडिडेट्स इसके ऑफिशियल वेबसाइट- ugcnet.nta.ac.in पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
यूजीसी नेट चरण 2 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स अपने लॉगिन क्रैडिशियल जैसे पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि का इस्तेमाल कर सकते हैं
11 दिसंबर से होगी परीक्षा
आपको बता दें कि जारी शेड्यूल के मुताबिक, यूजीसी नेट चरण 2 परीक्षा 11 दिसंबर से 14 दिसंबर, 2023 तक आयोजित की जाएगी. साथ ही चरण 2 परीक्षा कुल 41 विषयों के लिए दो पालियों में होना सुनिश्चित है. जिसमें पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी. जबकि दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी.
नहीं होगी कोई निगेटिव मार्किंग
यूजीसी नेट परीक्षा में दो पेपर, पेपर 1 और पेपर 2 शामिल हैं. इस परीक्षा की अवधि कुल तीन घंटे की है. बता दें कि पेपर 1 में 50 प्रश्न होते हैं और पेपर 2 में 100 प्रश्न होते हैं. दोनों पेपर में प्रश्न वस्तुनिष्ठ होते हैं. प्रश्न पत्र अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में होंगे. खास बात है कि यूजीसी नेट परीक्षा में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं है.
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- कैडिडेट्स पहले आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं.
- अब UGC NET Phase 2 Admit Card के लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपके स्क्रिन पर लॉगिन करने का ऑप्शन नजर आएगा.
- आवेदन संख्या और जन्म तिथि भरें.
- सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
- यूजीसी नेट चरण 2 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा.
- अब आप इसे डाउलोड कर लें.
यह भी पढ़े:-