UK Board Date Sheet 2024: 10वीं-12वीं की डेटशीट जारी, जानें कब से शुरू होंगी परीक्षाएं

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UK Board Date Sheet 2024: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए टाइमटेबल जारी कर दिया है. जारी शेड्यूल के मुताबिक, यूबीएसई मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 27 फरवरी, 2024 से शुरू होंगी. वहीं, यह परीक्षा 16 मार्च, 2024 तक कंडक्ट कराए जाएंगे.

12वीं कक्षा में पहले दिन हिंदी का होगा पेपर 

मीडिया रिपोर्ट के किम् यूबीएसई 10वीं कक्षा के लिए 27 फरवरी, 2024 को संगीत का पेपर होगाः वहीं, 28 फरवरी, 2024 को हिंदी का पेपर केंकः कक्षा 12वीं में पहला पेपर 27 फरवरी, 2024 को हिंदी विषय का होगा. बता दें, कक्षा 10 (थ्योरी) की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक होंगी. वहीं, कक्षा 12 (थ्योरी) की परीक्षाएं सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक होगी.

इन कक्षाओं में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे डेटशीट के बारे में अपने स्कूलों से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके साथ ही अब स्टूडेंट्स को अपनी तैयारी और तेज कर देनी चाहिए, क्योंकि परीक्षाएं शुरू होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. इसलिए अब जमकर तैयारी करें, जिससे बेहतर स्कोर कर सकें. उत्तराखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं एग्जाम से जुड़ी ज्यादा अपडेट के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in देखते रहें.

ये भी पढ़े: Petrol Diesel Prices: पेट्रोल डीजल के दाम जारी, जानें आपके शहर में क्या है नई कीमत?

More Articles Like This

Exit mobile version