UKPSC Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर डेरी सुपरवाइजर एवं शुगर केन सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती निकाली गयी है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. जो भी इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं, वे UKPSC की आधिकारीक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 3 जनवरी, 2024 है.
भर्ती विवरण
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) की ओर से निकाली गई इस भर्ती के तहत कुल 91 रिक्त पदों को भरा जाना है. इसमें से डेरी सुपरवाइजर के लिए 13 पद व केन सुपरवाइजर के लिए 78 पद आरक्षित हैं.
पात्रता एवं मापदंड
इस भर्ती में शामिल होने वाले उम्मीदवार कृषि में इंटरमीडिएट या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से भारतीय दुग्धशाला डिप्लोमा अथवा इसके समकक्ष या उच्चतर तकनीकी अर्हता प्राप्त की हो. इसके साथ ही उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 42 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी. पात्रता एवं मापदंड की विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ लें.
आवेदन शुल्क
इस भर्ती में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को फॉर्म भरने के साथ ही निर्धारित शुल्क भी जमा करना होगा. तभी आवेदन फॉर्म स्वीकार किया जायेगा. सामान्य, OBC एवं EWS वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 172 रुपये, SC/ST वर्ग के लिए 82 रुपये एवं PHC /दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 22.30 रुपये तय किया गया है. अनाथ उम्मीदवार निशुल्क आवेदन कर सकते हैं.