UKSSSC Recruitment 2024: ऐसे उम्मीदवार जो डिग्री धारक नहीं हैं और सरकारी नौकरी करना चाहते हैं उनके लिए यह एक सुनहरा मौका है. उत्तरखंड सब-ऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन ने वाहन चालक (ड्राइवर) के रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होने के लिए निर्धारित अंतिम तिथि 9 अप्रैल 2024 तक आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म यूकेएसएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर भरा जा सकता है.
UKSSSC Recruitment 2024: क्या है योग्यता
इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी का मान्यता प्राप्त शैक्षिक संस्था से 8वीं कक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है. साथ ही हल्के वाहन को चलाने का वैध लाइसेंस भी होना चाहिए. इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम और 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
UKSSSC Recruitment 2024: कैसे होगा चयन
उम्मीदवारों को इस भर्ती में चयन के लिए परीक्षा में भाग लेना होगा. लिखित परीक्षा होगी जिसमें वाहन चालन एवं सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे. लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को ड्राइविंग टेस्ट के लिए आमंत्रित किया जाएगा. भर्ती से जुड़ी अन्य डिटेल के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें.
UKSSSC Recruitment 2024: कैसे करें आवेदन
- इस भर्ती में आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाएं.
- अब वेबसाइट के होम पेज पर वाहन चालक के आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपको स्टेप 1 में रजिस्ट्रेशन एवं पर्सनल डिटेल भरनी होगी.
- स्टेप 2 में आपको एजुकेशन एवं अन्य डिटेल भरनी होगी.
- स्टेप 3 में उम्मीदवारों को फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करना होगा.
- स्टेप 4 में उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क जमा करना है.
- स्टेप 5 में आवेदन पत्र प्रिंट करना है.