UP B.Ed JEE 2024: यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, Direct Link से करें आवेदन

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP B.Ed JEE 2024: उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा (UP B.Ed JEE) जल्द ही आयोजित होने जा रही है. झांसी स्थित बुंदेलखंड विश्वविद्यालय को लगातार दूसरे वर्ष यह परीक्षा कराने का मौका मिला है. प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज, 10 फरवरी, 2024 से शुरू हो गई है. एंट्रेंस एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर स्वीकार किए जाएंगे. इस परीक्षा के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 3 मार्च, 2024 तक है.

UP B.Ed JEE 2024: आवेदन करते समय इन बातों का रखना होगा ध्यान

– बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्‍मीदवारों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि वे एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय वैलिड ईमेल आईडी एंटर करें.

– रजिस्ट्रेशन करते समय जिस मोबाइल नंबर का यूज कर रहे हैं, वही कॉन्टेक्ट नंबर परीक्षा, काउसिंलिग एवं प्रवेश समेत समस्त प्रक्रिया में इस्तेमाल किया जायेगा. इसलिए फोन नंबर भी ठीक हो.

– वैलिड आईडी और फोन नंबर के साथ-साथ उम्‍मीदवार अपने माता, पिता या अपने परिवार के किसी अन्य सदस्य का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को बतौर वैकल्पिक उपलब्ध कराएं.

-सभी प्रमाण पत्र अधिकारिक वेबसाइट पर सत्यापित किए जाएंगे. वैरीफाईड नहीं होने पर आवेदन निरस्त कर दिया जायेगा.

– अन्य राज्यों के सभी अभ्यर्थी सामान्य श्रेणी में आवेदन करेगें.

UP B.Ed JEE 2024 Exam: लेट फीस के साथ इस तिथि तक करें आवेदन

इस परीक्षा के लिए 3 मार्च, 2024 को आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद उम्‍मीदवार विलंब शुल्क के साथ चार मार्च से 10 मार्च, 2024 तक आवेदन पत्र कर सकते हैं. इस परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 13 अप्रैल, 2024 से उपलब्ध होगा. अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं.

ये भी पढ़े: UKPSC ASO Exam 2024: उत्तराखंड में समूह-ग के 223 पदों पर निकली भर्ती, आवेदन से पहले जानें योग्यता

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This