UP Board 10th, 12th Exam Result Update: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. यूपी बोर्ड कक्षा दसवीं और बारहवीं के परीक्षा के नतीजे जल्द ही जारी किए जा सकते हैं. इसको लेकर बोर्ड ने तैयारी कर ली है.
इस दिन आ सकता है रिजल्ट
बता दें कि यूपी बोर्ड की परीक्षा में शामिल 55 लाख से अधिक स्टूडेंट्स का इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है. पिछली बार 2023 में यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा का रिजल्ट एक ही दिन 25 अप्रैल को घोषित किया गया था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पिछली बार की तरह इस बार भी 25 अप्रैल को नतीजे जारी किए जा सकते हैं. हालांकि UPMSP की तरफ से इसको लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
इस दिन पूरी हुई मूल्यांकन प्रक्रिया?
यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए 55 लाख से अधिक लड़के-लड़कियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. जिसमें 3 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने एग्जाम छोड़ दिया था. 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू होकर 9 मार्च 2024 तक चली थी. दोनों कक्षाओं के उत्तर पुस्तिकाओं की मूल्यांकन प्रक्रिया 31 मार्च को पूरी हुई थी. ऐसे में माना जा रहा है कि बोर्ड की तरफ से जल्द ही नतीजे घोषित किए जा सकते हैं.
यहां देख पाएंगे रिजल्ट
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद परीक्षार्थी ऑनलाइन अपने परिणाम चेक कर पाएंगे. इसके लिए वो upmsp.edu.in या upresults.nic.in या upmspresults.up.nic.in पर विजिट कर सकते हैं. यहां पर विद्यार्थी अपना परिणाम देख पाएंगे.
ऐसे कैसे चेक करें रिजल्ट?
- UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं.
- होम पेज पर 10वीं रिजल्ट 2024/12वीं रिजल्ट 2024 के लिंक पर क्लिक करें.
- अब स्टूडेंट्स रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
- रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
ये भी पढ़ें- Loksabha Election 2024: अखिलेश संग प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले राहुल गांधी, ये चुनाव विचारधारा का चुनाव