UP Board 10th 12th Result 2025: यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकृत 54 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं का इंतजार खत्म होने वाला है. उत्तर प्रदेश बोर्ड की 10वीं और 12वीं का परिणाम आज दोपहर 12:30 बजे घोषित किया जाएगा. यूपी बोर्ड के प्रयागराज स्थित मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए रिजल्ट घोषित किया जाएगा.
इस वेबसाइट पर उपलब्ध होगा रिजल्ट
यूपी बोर्ड की परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च के बीच आयोजित हुई थी. इसके बाद 19 मार्च से 2 अप्रैल तक 261 मूल्यांकन केंद्रों पर कॉपियों का मूल्यांकन किया गया था. शुक्रवार दोपहर 12:30 बजे यूपी बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in पर रिजल्ट उपलब्ध होगा. पिछली बार यूपी बोर्ड का रिजल्ट 20 अप्रैल को घोषित किया गया था. बता दें कि यूपी बोर्ड के हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 2025 में लगभग कुल 54 लाख 38 हजार 597 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. प्रदेश भर में 8,140 केंद्रों पर ये परीक्षाएं आयोजित की गई थीं.
ये भी पढ़ें- ‘जख्म पर नमक डालता है विपक्ष’, बोले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह- पाकिस्तान की गीदड़ भभकी से भारत डरने वाला नहीं
एक साथ जारी होगा दोनों कक्षाओं का रिजल्ट
इससे पहले उत्तर प्रदेश बोर्ड (UP Board 10th 12th Result 2025) सचिव भगवती सिंह ने रिजल्ट के बारे में एक नोटिफिकेशन के जरिए जानकारी दी थी. उन्होंने बताया था कि शुक्रवार दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर रिजल्ट घोषित होगा. सभी छात्र ध्यान रखें कि दोनों ही कक्षाओं का रिजल्ट एक साथ ही जारी किया जाएगा.
केंद्रों पर की गई थी विशेष निगरानी
यूपी बोर्ड की परीक्षा में हाईस्कूल के 27,32,216 और इंटरमीडिएट के 27,05,017 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. इसके अलावा, 17 जिलों के संवेदनशील केंद्रों पर विशेष निगरानी की गई थी. एसटीएफ, एलआईयू आदि एजेंसियां परीक्षा के मद्देनजर सक्रिय थीं. साथ ही एसटीएफ और एलआईयू की तैनाती भी परीक्षा की अवधि तक बनी थी.