UP Board Compartment Result 2024: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के कंपार्टमेंट परीक्षाओं में शामिल हुए छात्रों के लिए बड़ी खबर है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के स्टूडेंट्स के लिए आयोजित कंपार्टमेंट परीक्षाओं का परिणाम जारी कर दिया है. परीक्षार्थी UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं. इस परीक्षा का आयोजन 20 जुलाई को राज्य भर में कुल 93 केंद्रों पर दो पाली में किया गया था. दसवीं और इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट परीक्षा में कुल 22,298 बच्चे शामिल हुए थे.
शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम
यूपी बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को न्यूनतम 33 प्रतिशत नंबर प्राप्त करने होते हैं. यूपीएमएसपी की ओर से 20 जुलाई को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन किया गया था. यूपीएमएसपी द्वारा शेयर की गई आधिकारिक जानकारी के अनुसार हाई स्कूल की कंपार्टमेंट और इंप्रूवमेंट परीक्षाओं का परिणाम 100 प्रतिशत रहा. इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट एग्जाम देने वो लगभग 91 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए.
डायरेक्ट लिंक-
UP Board High School (10th) Compartment/Improvement result 2024
UP Board Intermediate (12th) Compartment result 2024
UP Board Compartment Result 2024 ऐसे करें चेक
- रिजल्ट चेक करने के लिए UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर विजिट करें.
- होम पेज पर दसवीं या 12वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट के लिए लिंक पर क्लिक करें.
- अपना जिला चुनें और लॉग इन करने के लिए अपना रोल नंबर भरें.
- स्कोरकार्ड आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा. रिजल्ट चेक करें और डाउनलोड करें.
ये भी पढ़ें :- Delhi Metro: अब इस मैसेजिंग एप से कर सकेंगे मेट्रो कार्ड रिचार्ज, WhatsApp ने किया ऐलान