UP Board Result 2024: कॉपियों की चेकिंग का काम पूरा, जानिए कब जारी हो सकता है बोर्ड रिजल्ट?

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP Board Exam Result Update: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. यूपी बोर्ड कक्षा दसवीं और बारहवीं के परीक्षा के नतीजे जल्द ही जारी किए जा सकते हैं. इसको लेकर बोर्ड ने तैयारी कर ली है. अगर ऐसा होता है तो ये रिकार्ड होगा जब बहुत कम समय में रिजल्ट जारी होंगे. आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से बोर्ड की कॉपियों को जांचने का काम किया जा रहा था, जिसको पूरा कर लिया गया है. इसके बाद आगे की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा, जिसके बाद परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे.

यूपी बोर्ड की परीक्षा में स्टेट बोर्ड्स में सबसे ज्यादा कैंडिडेट शामिल होते हैं. हर साल लगभग 50 से 55 लाख छात्र परीक्षा में बैठते हैं. इस साल भी 55 लाख कैंडिडेट्स ने यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं का एग्जाम दिया है.

कॉपी मूल्यांकन का काम पूरा

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार यूपी बोर्ड की कॉपी चेकिंग का काम पूरा कर लिया गया है. कॉपी चेकिंग का काम रिकॉर्ड समय में पूरा किया गया है. कॉपी चेकिंग के बाद जो प्रक्रिया होती है उसको पूरा किया जा रहा है. इसके बाद रिजल्ट जारी किया जा सकता है. माना जा रहा है अप्रैल के आखिरी सप्ताह तक परिणाम जारी किए जा सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वो आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाएं रखें.

यह भी पढ़ें: आज 90 साल का हुआ RBI, PM Modi ने जारी किया 90 रुपये का सिक्का; कही ये बड़ी बात

यहां देख पाएंगे रिजल्ट

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद परीक्षार्थी ऑनलाइन अपने परिणाम चेक कर पाएंगे. इसके लिए वो  upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर विजिट कर सकते हैं. यहां पर विद्यार्थी अपना परिणाम देख पाएंगे.

55 लाख से ज्यादा बच्चों ने दी परीक्षा

2024 में हुए यूपी बोर्ड परीक्षा में 55 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. इसमें से 29,99,407 स्टूडेंट्स हाईस्कूल और 25,25,308 स्टूडेंट्स इंटर की परीक्षा में शामिल हुए थे. इस साल बोर्ड की परीक्षा का आयोजन 22 फरवरी से 9 मार्च 2024 के बीच किया गया था. बोर्ड की परीक्षाएं दो शिफ्टों में आयोजित की गई थी. वहीं, लगभग 3 लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी.

12 दिनों में 3 करोड़ कॉपी हुई चेक

यूपीएमएसपी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार कॉपी चेकिंग का काम रिकॉर्ड समय में पूरा किया गया है. इस साल 12 दिनों में 3.01 करोड़ कॉपी चेक हुईं. बोर्ड परीक्षा की कॉपी चेक करने के लिए 1.47 लाख एग्जामिनर्स लगाए गए थे. तकरीबन 1.76 करोड़ कक्षा दसवीं की और 1.25 करोड़ कक्षा बारहवीं की कॉपी चेक हुई हैं.

Latest News

यूपी को फार्मा हब बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम, UPSIDA और IIT-BHU के बीच हुआ महत्त्वपूर्ण समझौता

उत्तर प्रदेश अब फार्मास्यूटिकल क्षेत्र में भी देश का अग्रणी राज्य बनने की ओर तेज़ी से कदम बढ़ा रहा...

More Articles Like This

Exit mobile version