UP Board Result 2024 Declared: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजों की घोषणा कर दी. इस साल हाईस्कूल में 89.55 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए हैं. वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा में 82.60 फीसदी छात्र पास हुए हैं. UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर परीक्षार्थी अपना परिणाम देख पाएंगे.
यूपी बोर्ड के रिजल्ट में हाईस्कूल में 93.40 फीसदी लड़कियां और 86.05 फीसदी लड़के पास हुए हैं. इसी के साथ लड़कियों ने फिर से बाजी मारी है. 10वीं की परीक्षा में सीतापुर की प्राची निगम ने टॉप किया है. प्राची निगम ने 98.50% के साथ 10वीं की परीक्षा में टॉप किया है. प्राची को 600 में से 591 अंक मिले हैं.
10वीं के टॉपर्स की लिस्ट
- प्राची निगम – 98.50
- दीपिका सोनकर – 98.33
- नव्या सिंह – 98
- प्रतिशत स्वाति सिंह – 98
- दिपांशी सिंह – 98 प्रतिशत
वहीं, यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा में शुभम वर्मा ने बाजी मारते हुए टॉप किया है. दूसरा स्थान ईशू चौधरी ने हासिल किया है.
यूपी बोर्ड 12वीं के टॉपर्स की लिस्ट
- शुभम वर्मा
- विष्णु चौधरी
- काजल सिंह
- राज वर्मा
- कशिश मौर्या
यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए 55 लाख से अधिक लड़के-लड़कियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. जिसमें 3 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने एग्जाम छोड़ दिया था. 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू होकर 9 मार्च 2024 तक चली थी.
यह भी पढ़ें: UP Board Result 2024: यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित, ऐसे करें तुरंत चेक