UP Constable Exam 2024: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP Constable 2024: उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं. ऐसे में इस परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड अभ्‍यर्थी बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in. से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.

एडमिट कार्ड अपलोड होने की तिथि

हालांकि बोर्ड के अध्यक्ष डीजी राजीव कृष्णा ने बताया है कि लिखित परीक्षा का प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाइट पर अलग-अलग तिथियों में अपलोड किया होगा. फिलहाल जिन लोगों का एग्‍जाम 23 अगस्‍त को है उनका एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है, जबकि 24 अगस्त की परीक्षा का 21 अगस्त को, 25 अगस्त की परीक्षा का 22 अगस्त को, 30 अगस्त की परीक्षा का 27 अगस्त को और 31 अगस्त की परीक्षा का 28 अगस्त को एडमिट कार्ड अपलोड किया जाएगा.

आधार कार्ड सत्‍यापन कराना अनिवार्य

बता दें कि परीक्षा केंद्र में एंट्री के लिए अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड के साथ एक फोटो और पहचान पत्र भी लाना होगा. वहीं, सिपाही सीधी भर्ती की दोबारा होने वाली लिखित परीक्षा में जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन में अपने आधार नंबर का उल्लेख नहीं किया है, उन्हें अनिवार्य रूप से दो घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र पर जाकर आधार कार्ड का सत्यापन कराना होगा.

बोर्ड ने जारी किया हेल्‍पलाइन नंबर

ऐसे में सभी अभ्यर्थियों को दो घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र पहुंचने का निर्देश दिया गया है. जबकि परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पूर्व किसी को भीतर प्रवेश नहीं दिया जाएगा. बोर्ड ने अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर 8867786192 और 9773790762 जारी किया है.

इसे भी पढें:-Accident in MP: ट्रक से टकराई ऑटो, सात दर्शनार्थियों की मौत, कई गंभीर

Latest News

पद्मश्री अशोक भगत के विकास भारती कार्यालय में विश्वकर्मा जयंती एवं PM मोदी के जन्मदिन पर कई कार्यक्रमों का हुआ शुभारम्भ

विश्वकर्मा जयंती एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राँची विश्वविद्यालय के सभागार में कौशल विकास एवं...

More Articles Like This