UP Police Bharti Date: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा की डेट आई सामने, पढ़े डिटेल

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP Police Bharti Date: यूपी पुलिस की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है. दरअसल यूपी पुलिस में होने वाली 60,244 सिपाहियों की भर्ती के लिए परीक्षा के तिथियों का ऐलान कर दिया गया है. यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 11 फरवरी को लिखित रूप में होगी. लेकिन आपको बता दें कि यूपी पुलिस के आधिकारीक वेबसाइट पर ऐसा कोई नोटिस जारी नहीं किया गया है और न ही उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने इस नोटिस के सत्‍यता की कोई पुष्टि की है.

एक ही पाली में होगी परीक्षा

बता दें कि 20 दिसंबर को जारी हुई इस नोटिस में कहा गया है कि नागरिक पुलिस के करीब 60000 पदों के लिए भर्ती परीक्षा 11 फरवरी 2024 को आयोजित की जाएगी. इस इस परीक्षा में 25 लाख अभ्यर्थियों के शामिल होने के अनुमान हैं. पुलिस भर्ती परीक्षा प्रदेश भर के 5000 केंद्रो पर एक ही पाली में आयोजित की जाएगी. हालांकि इस परीक्षा की तैयारी को लेकर सभी जिलों के डीएम को निर्देश दिए गए हैं.

UP Police Bharti Date: भर्तियों का विवरण

  • कांस्टेबल (नागरिक पुलिस) – 52,699 पद
  • रेडियो संवर्ग – 2430 पद
  • लिपिक संवर्ग- 545 पद
  • कंप्यूटर ऑपरेटर – 927 पद
  • सब इंस्पेक्टर (एसआई)- 2469 पद
  • इनके अलावा, खेल कोटे में कांस्टेबल और एसआई के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

आयु सीमा में छूट की मांग

दरअसल, काफी लंबे समय से यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए अधिसूचना जारी न किए जाने के वजह से इस भर्ती का इंतजार कर रहे कई सारे उम्मीदवार ओवरएज हो गए हैं. इन उम्मीदवारों के द्वारा मांग की जा रही है कि उन्हें अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाए.

28 दिसंबर तक मांगी गई रिपोर्ट

बता दें कि परीक्षा का प्रबंधन डीएम व स्थानीय पुलिस के सहयोग से होगा. वहीं, संघ लोकसेवा आयोग (UPSC), उप्र लोकसेवा आयोग (UPPCS) उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग व उप्र पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड के द्वारा पूर्व में कराई गई परीक्षाओं के आधार पर एग्‍जाम सेंटरो का चयन किया जा रहा है. वहीं जिलों से परीक्षों केंद्रों को लेकर 28 दिसंबर तक रिपोर्ट मांगी गई है, जिसके आधार पर परीक्षा केंद्रों का अंतिम चयन होगा.

ये भी पढ़े:- SSB Admit Card: एसएसबी सीबीटी परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी, इस दिन होगा एग्जाम

More Articles Like This

Exit mobile version