UP Police Bharti Final Result: होली से पहले यूपी पुलिस भर्ती के उम्मीदवारों को बड़ा तोहफा मिला है. दरअसल, पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने आज सिपाही भर्ती का फाइनल परिणाम घोषित कर दिया है. इसकी जानकारी बोर्ड ने यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपने एक पोस्ट के जरिए साझा की है.
बता दें कि यूपी कॉस्टेबल के करीब 60,244 पदों पर सीधी भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (दौड़) में करीब 1.5 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे. जिसके बाद सभी को फाइनल रिजल्ट का इंतजार था, जो अब समाप्त हो चुका है. यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के 60244 पदों पर सीधी भर्ती-2023 के अन्तर्गत दिनांक 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त 2024 को सम्पन्न लिखित परीक्षा के उपरान्त अभिलेखों की संवीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षण तथा शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल पाये…
— Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board (@upprpb) March 13, 2025
अगस्त में हुई थी लिखित परीक्षा
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा का दोबारा आयोजन 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को कराया गया था. जिसमें 34 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया, लेकिन महज 174316 अभ्यर्थी ही सफल हुए थे. इसके बाद परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को पीईटी, पीएसटी आदि आगे की चयन प्रक्रिया में शामिल होने का मौका मिला.
इसे भी पढें:- UN: बाल विकासमंत्री अन्नपूर्णा देवी से मिली सिमा बहौस, भारत की डिजिटल क्रांति की प्रशंसा