UP Police: यूपी पुलिस सहायक ऑपरेटर भर्ती 2022 के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी, ऐसे करें चेक

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP Police Assistant Operator Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) की ओर से वर्ष 2022 में (UP Police) पुलिस वर्कशॉप, हेड रेडियो ऑपरेटर/हेड मैकेनिक ऑपरेटर, असिस्टेंट ऑपरेटर के पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा के लिए परीक्षा शहर सूचना पर्ची (सिटी स्लिप) और परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है.

इसके द्वारा अभ्यर्थी अपने परीक्षा शहर, तिथि एवं पाली की जानकारी प्राप्‍त कर सकते हैं. जारी किए गए नोटिस के मुताबिक, परीक्षा 29 जनवरी 2024 से शुरू होगी. अभ्‍यर्थी आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in से अपनी सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं.

परीक्षा तिथियां

एग्‍जाम का आयोजन 29 जनवरी से 8 फरवरी तक होने वाला है. वर्कशॉप हैंड के लिए 29 और 30 जनवरी को परीक्षा आयोजित होगी. हेड ऑपरेटर/हेड ऑपरेटर (मैकेनिक) के लिए 30 और 31 जनवरी को परीक्षा होगी. सहायक ऑपरेटर के पद के लिए 1 से 8 फरवरी तक एग्‍जाम का आयोजन होगा. एग्‍जाम का आयोजन 11 परीक्षा केंद्रों पर दो सत्रों में होगा.

ऐसे डाउनलोड करें परीक्षा सिटी स्लिप

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं.
  • वेबसाइट के होमपेज पर असिस्टेंट ऑपरेटर, हेड ऑपरेटर और अन्य पदों के लिए यूपी पुलिस परीक्षा सिटी स्लिप से संबंधित लिंक पर क्लिक करें.
  • अब ‘सिटी इंटीमेशन स्लिप’ ऑप्‍शन पर क्लिक करें.
  • रजिस्‍ट्रेशन विवरण भरें और लॉगिन करें.
  • एग्‍जाम सिटी स्लिप ओपेन हो जाएगी, अपना परीक्षा शहर जांचें और सिटी स्लिप की एक प्रति डाउनलोड कर लें.

कब जारी होगा एडमिट कार्ड

जारी नोटिस के मुताबिक, इस भर्ती के लिए अभ्‍यर्थियों के एडमिट कार्ड एग्जाम से दो दिन पहले जारी किए जाएंगे. उम्‍मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर लॉगिन क्रेडेंशियल भरकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे. एडमिट कार्ड को लेकर किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उम्‍मीदवार हेल्प डेस्क नंबर 7550004136/ 7550004137 पर सम्पर्क कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें :- Fighter: आखिर क्यों ‘फाइटर’ के प्रमोनशल इवेंट से गायब हैं दीपिका पादुकोण? फिल्म के डायरेक्टर ने किया खुलासा

 

More Articles Like This

Exit mobile version