UP Police Recruitment: इंतजार हुआ खत्म! शुरू हुई 60000+ पदों पर आवेदन की प्रक्रिया, जानिए डिटेल

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP Police Recruitment 2023: यूपी पुलिस की तैयारी कर रहें देशभर के लाखों युवाओं का आखिरकार आज खत्म ही हो गया. दरअसल, आज यानी 27 दिसंबर 2023 से यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. यूपी पुलिस के इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आज से इसके आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 60244 पदों पर योग्‍य उम्‍मीद्वारों की नियुक्ति की जानी है. बता दें कि आयोग की ओर से यूपी पुलिस के इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 जनवरी, 2024 तय है, जबकि आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारिख 18 जनवरी, 2024 है.

पदों का विवरण

  • कुल पदों की संख्‍या: 60,244 पद
  • सामान्य वर्ग के लिए: 24102 पद
  • ईडब्ल्यूएस के लिए: 6024 पद
  • ओबीसी के लिए: 16264 पद
  • एमसी के लिए: 12650 पद
  • एसटी के लिए: 1204 पद

आवेदन के लिए मिलेगी तीन साल की छूट

आवेदन करने वाले उम्‍मीद्वारों को आवेदन शुल्‍क के तारै पर 400 रुपये का भुगताान करना होगा. यूपी पुलिस के कॉन्‍टेबल के पदों पर चयन की प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और पीएसटी/पीईटी शामिल हैं. लिखित परीक्षा की अवधि कुल दो घंटे की होगी.

इस भर्ती के लिए अच्‍छी बात तो यह है कि आरक्षी नागरिक पुलिस के पद पर भर्ती के लिए सभी वगों के अभ्यर्थियों के लिए उच्चतम आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट मिलेगी.

आवेदन करने की प्रक्रिया

  • कैडिडेट्स पहले इसके आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं.
  • यहां होमपेज पर भर्ती अनुभाग पर क्लिक करें.
  • नए उपयोगकर्ता हैं तो पोर्टल पर एक अकांउट बनाएं.
  • रजिस्‍ट्रेशन के बाद लॉग इन करें.
  • भर्ती के लिए मांगे गए आवश्‍यक विवरण को दर्ज करें.
  • सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें.
  • अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट कर दें.

इसे भी पढ़े:- Assam Police SI: असम पुलिस एसआई, कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी, इस दिन होगा एग्जाम

Latest News

डिजिटल पेमेंट में वर्ल्ड लीडर बन रहा भारत, RBI के डिप्टी गवर्नर बोले-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेजी से फैल रहा UPI

UPI network: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यूपीआई नेटवर्क का लगातार विस्‍तार हो रहा है, जिससे भारत डिजिटल पेमेंट टेक्नोलॉजी में...

More Articles Like This

Exit mobile version