UP Police में होने वाली है 60 हजार से अधिक पदों पर भर्ती, 20% महिला पद भी शामिल; पढ़ें नया अपडेट

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP Police: उत्तर प्रदेश पुलिस में आगामी वर्ष में नारी शक्ति में जबरदस्त इजाफा होने वाला है. दरअसल, यूपी पुलिस (UP Police) भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के द्वारा जल्द ही जिन 60,244 सिपाहियों की सीधी भर्ती होने जा रही है, उनमें करीब 12 हजार पद महिलाओं के लिए भी शामिल हैं.  इतना ही नही, पीएसी की तीन महिला वाहिनियों में से एक में भर्ती की अनुमति भी शासन ने दे दी है.

इसके लिए अलग से 761 महिलाओं की भर्ती होगी. अगले दो महीने के भीतर ही नागरिक पुलिस, पीएसी, अग्निशमन सेवाएं, उप्र विशेष सुरक्षा बल में भर्तियों के अलावा कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामर समेत लगभग 80 हजार पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू होने वाली है.

25 लाख अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन

पीएसी के अतिरिक्‍त और शाखाओं में नियमों के अनुसार 20 फीसदी महिलाओं की भर्ती होनी है. आपको बता दें कि उत्‍तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड नागरिक पुलिस में 60,244 सिपाहियों की सीधी भर्ती की प्रक्रिया को शुरू करने के लिए एक सप्ताह के अंदर ही विज्ञप्ति जारी कर सकता है. अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे जाएंगे. हालांकि इस भर्ती में करीब 25 लाख अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन करने की उम्‍मीद है.

आवेदन करने के लिए मिलेगा 15 दिन का मौका

बता दें कि सिपाही भर्ती की विज्ञप्ति जारी होने के बाद अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए मात्र 15 दिन का मौका मिलेगा. उसके बाद आवेदनों का परीक्षण होगा, फिर लिखित परीक्षा की तिथियों की घोषणा की जाएगी.

दरअसल, पहले ये भर्तियों 52,699 पदों पर होनी थी, मगर डीजीपी मुख्यालय द्वारा भेजे गए कुछ अन्य प्रस्तावों को शामिल करने के बाद इनकी संख्या बढ़कर 60,244 हो गई है.

य‍ह भी पढ़े:- AISSEE 2024: सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने का आज आखिरी मौका, तुरंत करें आवेदन

UP Police:1906 अन्य पदों पर होगी भर्ती

इसके अलावा दिसंबर आखिरी तक तीन अन्य संवर्गों में भी भर्तियों की विज्ञप्ति जारी करने की तैयारी है, जिसमें प्रदेश पुलिस में गोपनीय, लेखा, लिपिक संवर्ग के 921 पदों के साथ कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए के 930 और कंप्यूटर प्रोग्रामर के 55 पदों पर भी भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे.

जनवरी माह में होगी पीएसी में भर्तियां

वहीं, पीएसी में 10 हजार से अधिक पदों पर सिपाहियों की भर्ती की प्रक्रिया जनवरी के महिने में होगी. बता दें कि यूपी के सीएम ने पीएसी के स्थापना दिवस के मौके पर 10,584 पदों पर भर्ती करने का ऐलान किया था. फिलहाल, भर्ती बोर्ड ने इसकी भी तैयारी तकरीबन पूरी कर ली है.

More Articles Like This

Exit mobile version