UP Roadways Bharti: यूपी रोडवेज में कंडक्टर के पदों पर निकली भर्ती, जाने क्या है योग्यता?

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP Roadways Bharti: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने 6 क्षेत्रों में परिचालकों के कुल 1649 पदों पर भर्ती निकाली है. इन क्षेत्रों में अलीगढ़, मुरादाबाद, लखनऊ, बरेली, गाजियाबाद, और नोएडा शामिल हैं. यह भर्ती आउटसोर्स आधार पर की जानी है.

क्षेत्रवार रिक्तियों के विवरण
• अलीगढ़: 239
• मुरादाबाद: 557
• लखनऊ: 288
• बरेली: 256
• गाजियाबाद: 147
• नोएडा: 162

आवेदन के लिए योग्यता
यूपी रोडवेज कंडक्टर भर्ती के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए. साथ ही, उम्मीदवारों को CCC प्रमाण-पत्र प्राप्त किया होना चाहिए. एनसीसी बी सर्टिफिकेट तथा भारत स्काउट एवं गाइड के राज्य या राष्ट्रपति पुरस्कार प्रमाण-पत्र प्राप्त उम्मीदवारों को इंटरमीडिएट के प्राप्तांकों में 5 फीसदी का वेटेज दिया जाएगा. उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से कम तथा 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. राज्य के आरक्षित वर्गों (जैसे- अन्य पिछड़े वर्गों, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति) के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में यूपी सरकार के नियमों के मुताबिक छूट दी जाएगी.

आवेदन प्रक्रिया
जो उम्मीदवार यूपी रोडवेज कंडक्टर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे यूपी सरकार के सेवायोजन पोर्टल, sewayojan.up.nic.in पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं.

ये भी पढ़े: CMA June 2024 Exam: ICMAI ने सीएमए इंटरमीडिएट और फाइनल कोर्सेस की परीक्षाओं का कार्यक्रम किया जारी, यहां देखें पूरा शेड्यूल

Latest News

PM Modi ने जया श्री महाबोधि मंदिर का दौरा, श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके भी रहे मौजूद

PM Modi In Sri Lanka: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके (Anura Kumara...

More Articles Like This

Exit mobile version