UPPSC RO/ARO Exam 2023: आयोग का आवश्यक सूचना जारी, इन परीक्षा केंद्रों के बदले पते

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UPPSC RO/ ARO Exam: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने आरओ/एआरओ भर्ती 2023 परीक्षा से पहले आवश्‍यक सूचना जारी की है. सूचना के मुताबिक दो परीक्षा केंद्रों में पतें में आंशिक संसोधन किया गया है. जारी नोटिफिकेशन में आयोग ने कहा कि 11 फरवरी को आयोजित की जा रही समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा 2023 (UPPSC RO/ ARO Exam ) के संबंध में गौतमबुद्ध नगर (ग्रेटर नोएडा) जिले के एक परीक्षा केंद्र के पते में और सुल्तानपुर जिले के एक परीक्षा केंद्र के पते को सुधारा गया है. सभी उम्‍मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से एक घंटा पूर्व उपस्थित होना अनिवार्य है.

ये भी पढ़ें :- Lord Shiva: आखिर किसके ध्यान में मग्न रहते हैं महादेव? जानिए कौन हैं भगवान शिव के आराध्य

इन दो जनपदों के परीक्षा केंद्र के पते बदले

गौतमबुद्ध नगर

रोल नंबर 0492042 से 0540256 परीक्षार्थियों का जनपद गौतमबुद्ध नगर (ग्रेटर नोएडा) में  परीक्षा उपकेंद्र कोड-27038 राजकीय इंटर कॉलेज, पता-यू-1, सेक्टर-12, प्लाट नंबर-4, टेक जोन-4, ग्रेटर नोएडा, वेस्ट, गौतमबुद्ध नगर (ग्रेटर नोएडा) में परीक्षा केंद्र था, अब इन परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र बदल दिया गया है. आयोग ने कहा है कि इस पते को परीक्षार्थी अब इस तरह पढ़ें- परीक्षा उपकेंद्र कोड-27/038, राजकीय इंटर कॉलेज, पता-ब्लॉक-यू, सेक्टर-12, नोएडा, गौतमबुद्ध नगर (ग्रेटर नोएडा).

सुल्तानपुर

वहीं जिन अभ्‍यर्थियों का रोल नंबर 0873319 से 0895467 है, जिनका सुल्तानपुर जिले में परीक्षा उपकेंद्र कोड-69/ 046 धनवा देवी बद्रीप्रसाद स्मारक पीजी कॉलेज, कुडवार, नियर वाटर टैंक, सुल्तानपुर था, उसे बदल दिया गया है. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग बताया कि अब इस पते को उम्मीदवार परीक्षा उपकेंद्र कोड-69/ 046, धर्मा देवी बद्रीप्रसाद स्मारक पीजी कॉलेज, कुडवार, नियर वाटर टैंक, सुल्तानपुर पढ़ेंगे.

ये भी पढ़ें :- What is White Paper: देश के आर्थिक हालात पर सरकार लाएगी श्वेत पत्र, जानिए क्या है इसका महत्व?

 

 

More Articles Like This

Exit mobile version