UPSC IES, ISS Admit Card 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने आज यानी 14 जून को भारतीय आर्थिक सेवा/भारतीय सांख्यिकी सेवा (IES/ISS) परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन लोगों ने आईईएस/आईएसएस परीक्षाओं के लिए आवेदन किया है, वे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट- upsconline.nic.in. पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. यूपीएससी द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, आईईएस/आईएसएस की परीक्षा 21 से 23 जून तक होगी.
इस तरह डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
यूपीएससी आईईएस/आईएसएस एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स नीचे दिए गए स्टेप को फॉलों कर सकते हैं.
- सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट- upsconline.nic.in. पर विजिट करें.
- अब होमपेज पर यूपीएससी आईईएस और आईएसएस एडमिट कार्ड के लिए उपलब्ध लिंक को खोलें.
- इसके बाद एक नई विंडो आएगा, इसमें अपना लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण आईडी और रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
- अब आपका यूपीएससी आईईएस/आईएसएस एडमिट कार्ड 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के संदर्भ में इसका एक प्रिंटआउट जरूर ले लें.
ये भी पढ़ें :- क्या है पायलट कट टेक्निक, जो रोकेगी यमुना की बाढ़? जानिए