UPSC CMS 2024: हेल्थ मिनिस्ट्री में नौकरी का अच्छा मौका, आज से आवेदन शुरू, ये रहा डायरेक्ट लिंक

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UPSC CMS Recruitment 2024: हेल्थ मिनिस्ट्री में नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्‍छी खबर है. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने संयुक्त चिकित्सा सेवा (CMS) परीक्षा 2024 के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है. आज यानी 10 अप्रैल से इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरु कर दी गई है. जो भी उम्मीदवार इन पदों से संबंधित योग्यता रखते हैं, वे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं. इसकी लास्‍ट डेट 30 अप्रैल है.

इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए मेडिकल ऑफिसर, असिस्टेंट डिविजनल मेडिकल ऑफिसर, जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर और जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर ग्रेड 2 के पदों को भरा जाएगा. इस अभियान के तहत कुल 827 पदों को भरना है. अगर आप हेल्थ मिनिस्ट्री में नौकरी पाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए इन बातों को ध्यान से पढ़ें.

इन पदों पर होगी भर्ती  

  • केंद्रीय स्वास्थ्य सेवा के जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर उप-कैडर में मेडिकल ऑफिसर ग्रेड: 163 पदों पर भर्ती
  • रेलवे में सहायक मंडल चिकित्सा अधिकारी के 450 पदों पर भर्ती
  • नई दिल्ली नगर पालिका परिषद में जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर के 14 पद
  • दिल्ली नगर निगम में जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर ग्रेड-II के 200 पद

 UPSC CMS 2024:  योग्‍यता  

  • आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए.
  • इस भर्ती के लिए कैंडिडेट्स की उम्र 1 अगस्त, 2024 को 32 वर्ष नहीं होनी चाहिए यानी उम्मीदवार का जन्म 2 अगस्त, 1992 से पहले का न हो.
  • इसके संबंध में ज्‍यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.

 इस तरह करें आवेदन  

  • सबसे पहले कैंडिडेट्स यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट करें.
  • इसके बाद एप्लिकेशन लिंक दिया होगा, उसपर क्लिक करें.
  • फिर ओटीआर पर रजिस्‍ट्रेशन करना होगा और आवेदन पत्र भरना होगा.
  • फॉर्म भरने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • इसके बाद फॉर्म सबमिट करें.
  • फॉर्म की एक हार्ड कॉपी ले लें.

 ये रहा डायरेक्ट लिंक- upsconline.nic.in/upsc/OTRP/

 ये भी पढ़ें :- Viral Video: ऑफिस में इमरजेंसी का बहाना कर मैच देखने पहुंची RCB फैन, मगर कैमरामैन ने खोल दी पोल

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This