UPSC ESE Result: जारी हुए यूपीएससी ईएसई के परिणाम, ऐसे देखें रिजल्ट

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UPSC ESE 2023 Result: संघ लोक सेवा आयोग ईएसई की परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों का इंतजार समाप्त हो गया है. यूपीएससी ने आज यूपीएससी ईएसई 2023 परीक्षा का फाइनल परिणाम घोषित कर दिया है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी आसानी संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.

इस परीक्षा में सर्वोच्च अंक उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के छपरौली कस्बा के रहने वाले विनीत जैन ने हासिल किया है. बता दें कि विनीत जैन पुत्र अजय कुमार जैन की परीक्षा में All India 1st Rank आई है.

यह भी पढ़ें- DGCA: एयर इंडिया पर लगा 10 लाख का आर्थिक जुर्माना, 3 नवंबर को जारी किया गया था कारण बताओ नोटिस

इस परीक्षा को आयोग द्वारा जून 2023 में आयोजित किया गया है. वहीं, लिखित परीक्षा में पास अभ्यर्थियों को सितंबर-नवंबर 2023 में साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था. इसके बाद परिणाम तैयार किए गए हैं. जानकारी दें कि जारी परिणाम के तहत नियुक्ति के लिए 401 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई है. रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवारों को इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि नियुक्तियां मौजूदा नियमों और मौजूदा रिक्तियों की संख्या का सख्ती से पालन करके की जानी हैं.

ऐसे चेक कर सकते हैं परिणाम
परिणाम चेक करने के लिए उम्मीदवारों को पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
होमपेज पर जाने के बाद मौजूद फाइनल रिजल्ट टैब पर क्लिक करें.
यहां पर जाने के बाद Engineering Services (Main) Examination, 2023 वाले विकल्प पर क्लिक करें.
इस विकल्प पर क्लिक करने के साथ ही एक पीडीएफ फाइल में परिणाम लिस्ट खुल जाएगी.
इसके बाद आखिरी में इसे डाउनलोड कर के प्रिंट ले लें.

यह भी पढ़ें- संगीत नाइट में मचाना है धमाल, तो लहंगा लेते वक्‍त इन बातों का रखें ध्‍यान

More Articles Like This

Exit mobile version