UPSC IES ISS Result 2023: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने इंडियन इकोनॉमिक सर्विस (आईईएस) और इंडिय स्टैटिस्टिकल सर्विस (आईएसएस) परीक्षा 2023 के अंतिम परीणाम की घोषणा कर दी है. आयोग की ओर से दोनों परीक्षाओं के नतीजे की घोषणा बुधवार, 24 जनवरी 2024 को की गई. इसके साथ ही दोनों परीक्षाओं में अंतिम रूप से चयनित कुल 53 उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी कर दी गई है. जो भी उम्मीेदवार इन परीक्षाओं में शामिल हुए थे, वे अपना परीणाम यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट, upsc.gov.in पर विजिट कर चेक कर सकते हैं.
UPSC IES ISS Result 2023: निश्चल मित्तल हैं आईईएस परीक्षा के टॉपर
संघ लोक सेवा आयोग की ओर से जारी इंडियन इकोनॉमिक सर्विस परीक्षा 2023 परिणाम अधिसूचना के मुताबिक, इस बार की परीक्षा में निश्चल मित्तल (रोल नंबर 0870247) ने टॉप किया है. इसके बाद दूसरे स्थान पर अदिति झा (रोल नंबर 0870543) हैं तथा तीसरे स्थान पर पूर्णिमा सुदेन (रोल नंबर 3570264) हैं.
UPSC IES ISS Result 2023: निखिल सिंह आईएसएस परीक्षा के टॉपर
इसी प्रकार, संघ लोक सेवा आयोग ओर से प्रकाशित आईएसएस परीक्षा 2023 परिणाम अधिसूचना के मुताबिक निखिल सिंह (रोल नंबर 2670214) ने परीक्षा में देश में पहला स्थान प्राप्ता किया है. इसके बाद जान्हवी पटेल (रोल नंबर 2670658) दूसरे और विजय लाढा (रोल नंबर 0970031) तीसरे स्थान पर हैं.
ये भी पढ़े: Gold Silver Price Today: लंबे समय से सोने के भाव स्थिर, चांदी की कीमत में जरा सा उछाल; जानिए आज का रेट
UPSC ISS 2023 Toppers List
- रैंक 1 निखिल सिंह
- रैंक 2 जान्हवी पटेल
- रैंक 3 विजय लढ़ा
- रैंक 4 अग्रिमा रस्तोगी
- रैंक 5 प्रखर गुप्ता
- रैंक 6 सृष्टि अग्रवाल
- रैंक 7 शिवांशी शुक्ला
- रैंक 8 प्रतीक नायक
- रैंक 9 स्वाति गुप्ता
- रैंक 10 रजनी प्रजापत
- रैंक 11 रोहित कुमार सुधांशु
- रैंक 12 सुमनप्रीत कौर
- रैंक 13 नरावडे योगिता अंकुश
- रैंक 14 हर्षित कुमार अलावात
- रैंक 15 नयन दीप गुप्ता
ये भी पढ़े: Rajasthan High Court: राजस्थान हाईकोर्ट में निकली बंपर भर्ती, आवेदन से पहले जानिए पूरा विवरण
(UPSC IES 2023 Toppers List
- रैंक 1 निश्चल मित्तल
- रैंक 2 अदिति झा
- रैंक 3 पूर्णिमा सूडान
- रैंक 4 रेज्जू राणा
- रैंक 5 शुभी चौहान
- रैंक 6 पवित
- रैंक 7 युसरा अनीस
- रैंक 8 मोनिका नारायण
- रैंक 9 रिया यादव
- रैंक 10 वैभव राठौड़
- रैंक 11 विष्णु के वेणुगोपाल
- रैंक 12 प्रंचल गुप्ता
- रैंक 13 शितोले रश्मी संगीतकुमार
- रैंक 14 शबीना बेगम मोहम्मद याकूब
- रैंक 15 तभाने तेजस्विनी यशवंत
- रैंक 16 पारुल सिंह
- रैंक 17 विशाल आर्यन
- रैंक 18 विशाखा गुप्ता