UPSC IFS Main Exam: भारतीय वन सेवा मुख्य परीक्षा का शेड्यूल जारी, जानें कब से होगी परीक्षा

UPSC IFS Main Exam 2023: संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी आईएफएस मुख्य परीक्षा (Union Public Service Commission Indian Foreign Service Main Exam) 2023 की समय सारिणी जारी कर दी है. भारतीय वन सेवा मुख्य परीक्षा 2023 में शामिल होने वाले उम्मीद्वार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट- upsc.gov.in पर जाकर इस परीक्षा की समय सारणी को देख सकते हैं. वहीं, विस्तृत जानकारी के लिए इसके ऑफिशियल बेवसाइट पर जाकर नोटिस को ध्‍यानपूर्वक अवश्‍य पढ़ लें.

इस दिन से शुरू होगी परीक्षा

समय सारिणी के मुताबिक, भारतीय वन सेवा मुख्य परीक्षा 2023 अगले महीने यानी नवंबर में 26, 28, 29, 30 नवंबर तथा 1, 2 और 3 दिसंबर, 2023 को आयोजित की जाएगी. बता दें कि सभी दिनों की भारतीय वन सेवा मुख्‍य परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी. पहला सत्र सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगा, जबकि दूसरा सत्र दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा.

किन-किन शहरों में होगी परीक्षा

यूपीएससी के द्वारा जारी की गई आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि आईएफएस की मुख्य परीक्षा भोपाल, चेन्नई, दिल्ली, दिसपुर (गुवाहाटी), हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, नागपुर, पोर्ट ब्लेयर और शिमला केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. वहीं इस भर्ती में उम्‍मीद्वारों का चयन इस परीक्षा के परिणामों के आधार पर की जाएगी. बता दें कि इस परीक्षा के तहत कुल 150 रिक्तियों को भरा जाएगा.

ऐसे चेक करें UPSC IFS Main Exam का शेड्यूल

यूपीएससी आईएफएस मुख्य परीक्षा 2023 की समय सारिणी देखने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें-

  • सबसे पहले उम्‍मीद्वार यूपीएससी की आधिकारिक साइट – upsc.gov.in पर जाएं.
  • अब होम पेज पर उपलब्ध UPSC IFS Main Exam 2023 समय सारिणी पर क्लिक करें.
  • इसके बाद एक नई पीडीएफ फाइल ओपेन होगी.
  • यहां उम्मीद्वार तारीखें और अन्य विवरण देख सकते हैं.
  • पेज डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास सुरक्षित रख लें।

More Articles Like This

Exit mobile version