UPSC: भारतीय वन सेवा मुख्य परीक्षा का प्रवेश पत्र रिलीज, जानिए कब होगा एग्‍जाम

UPSC IFS Mains Exam Admit Card 2023: संघ लोक सेवा आयोग की ओर से आज यानी 17 नवबंर, 2023 को यूपीएससी आईएफएस मेन्स (UPSC IFS Mains Exam) परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है. जिन उम्मीद्वारों ने भी यूपीएससी भारतीय वन सेवा मुख्य परीक्षा 2023 के लिए रजिस्‍ट्रेशन किया है, वो यूपीएससी की आधिकारिक भर्ती पोर्टल -upsc.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड चेक करके डाउनलोड कर सकते हैं.

इस दिन तक उपलब्‍ध रहेगा एडमिट कार्ड

यूपीएससी आईएफएस मेन्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 17 नवंबर से लेकर 3 दिसंबर, 2023 तक आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा. ऐसे में कैडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वो समय रहते ही अपना एडमिट कार्ड अवश्‍य डाउनलोड कर लें.

UPSC IFS Mains Exam: इस दिन होगी एग्‍जाम

संघ लोक सेवा आयोग देशभर में 26 नवंबर, 2023 से भारतीय वन सेवा की मुख्‍य परीक्षा, 2023 आयोजित की जाएगी. बता दें कि ये परीक्षा दो सत्रों में होने वाला है, जिसका पहला सत्र सुबह 09:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक जबकि दूसरा सत्र दोपहर 02:30 बजे से शाम 05:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा.

ये भी पढ़े:-HPPSC SET 2023: हिमाचल प्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की लास्ट डेट आज, जानिए कहां होगा एग्जाम

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड  

  • सबसे पहले उम्‍मीद्वार UPSC की आधिकारिक वेबसाइट – upsc.gov.in पर जाएं.
  • home page पर UPSC IFS Mains Admit Card 2023 के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब एक नया पेज ओपेन होगा.
  • इसके बाद मांगे गए आवश्यक विवरण दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
  • अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर ओपेन हो जाएगा.
  • एडमिट कार्ड को अच्‍छे से चेक और डाउनलोड करें.
  • इसके बाद भविष्य में इसके इस्‍तेमाल के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी लेकर सुरक्षित रख लें.

ये भी पढ़े:- HPPSC SET 2023: हिमाचल प्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की लास्ट डेट आज, जानिए कहां होगा एग्जाम

More Articles Like This

Exit mobile version