UPSC Notification 2024: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने भारतीय आर्थिक सेवा/भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा-2024 और सम्मिलित चिकित्सा सेवा (CMS) परीक्षा 2024 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. आयोग की ओर से दोनों ही परीक्षाओं के लिए अधिसूचना 10 अप्रैल को जारी की गई. साथ ही इनमें शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है, जो कि 30 अप्रैल तक चलेगी.
UPSC Notification 2024: ऐसे करें आवेदन
जो भी उम्मीदवार संघ लोक सेवा आयोग द्वारा इस साल आयोजित की जाने वाली IES/ISS परीक्षा या CMS परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, upsc.gov.in पर एक्टिव लिंक से सम्बन्धित अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं. वहीं, दोनों ही परीक्षाओं के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों को आयोग के अप्लीकेशन पोर्टल, upsconline.nic.in पर विजिट करना होगा. इस पोर्टल पर उम्मीदवारों को पहले एकबारगी पंजीकरण करना होगा. इसके बाद पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके उम्मीदवार सम्बन्धित परीक्षा के लिए अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे.
ये रहा डायरेक्ट लिंक
-
UPSC IES/ISS परीक्षा 2024 अधिसूचना लिंक
-
UPSC CMS परीक्षा 2024 अधिसूचना लिंक
-
UPSC IES/ISS और CMS परीक्षा 2024 आवेदन लिंक