UPSC Recruitment 2024: नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुसखबरी है. यूपीएससी (UPSC) ने मार्केटिंग अधिकारी, ट्रेनिंग ऑफिसर, सहायक अनुसंधान अधिकारी, सहायक खनन अभियंता सहित कई पदों पर भर्ती निकाली है. इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट कर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 मई 2024 निर्धारित की गई है.
UPSC Recruitment 2024: भर्ती विवरण
यूपीएससी की ओर से निकाली गई इस भर्ती के तहत कुल 83 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं. पदानुसार रिक्त पदों का विवरण निम्नलिखित है-
- मार्केटिंग अधिकारी: 33 पद
- ट्रेनिंग ऑफिसर: 16 पद
- सहायक अनुसंधान अधिकारी: 15 पद
- सहायक खनन अभियंता: 7 पद
- सह- प्राध्यापक: 2 पद
- सहायक आयुक्त: 1 पद
- परीक्षण अभियन्ता: 1 पद
- वैज्ञानिक अधिकारी: 1 पद
- कारखाना प्रबंधक: 1 पद
- प्रोफेसर (सिविल इंजीनियरिंग): 1 पद
- प्रोफेसर (इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कॉम इंजी.): 1 पद
UPSC Recruitment 2024: कैसे करें आवेदन
इस भर्ती में आवेदन के लिए सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारीक वेबसाइट पर upsconline.nic.in विजिट करें. अब यहां आपको पहले रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर क्लिक करके पंजीकरण करना होगा. रजिस्ट्रेशन होने के बाद अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं. लास्ट में उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क जमा करना है और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लेना है. भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.