कब आएगा CBSE बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं का परिणाम? जानिए अपडेट

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

CBSE Board Result Update: सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. बोर्ड जल्द ही कक्षा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जारी करने जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार अगले महीने के पहले सप्ताह में रिजल्ट जारी हो सकता है. जो भी छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए हैं वे सीबीएसई की आधिकारिक बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख पाएंगे. हालांकि, रिजल्ट किस दिन जारी किए जाएंगे इसको लेकर कोई आधिकारिक नोटिस सामने नहीं आई है.

फरवरी-मार्च में आयोजित की गई थी परीक्षा

सीबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 13 मार्च तक आयोजित की गई थी. इसी के साथ कक्षा 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 2 अप्रैल 2024 तक आयोजित की गई थी. दोनों कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाएं एक ही पाली में सुबह 10:30 से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित की गई थी. आपको बता दें कि इस परीक्षा में कुल 39 लाख छात्र शामिल हुए थे. अगर बात पिछले साल के परिणामों की करें तो 2023 में परीक्षा परिणाम 12 मई को जारी हुए थे. पिछले वर्ष कक्षा 10वीं के लिए उत्तीर्ण प्रतिशत 93.12% और कक्षा 12वीं के लिए 87.33% था.

जानिए कैसे चेक कर पाएंगे रिजल्ट

सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम छात्र आसानी से बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. वहीं, छात्र डिजिटल मार्कशीट डिजीलॉकर से आसानी से प्राप्त कर सकते हैं. छात्र इन स्टेप्स के जरिए अपना परिणाम देख सकते हैं…

  • सबसे पहले CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in, cisce.org पर विजिट करें.
  • उस लिंक पर क्लिक करें, जहां CBSE CISCE Result 2024 लिखा हो.
  • आवश्यक विवरण दर्ज करें.
  • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • रिजल्ट चेक करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसे सेव करें.

यह भी पढ़ें: रामदेव की कंपनी का ऐलान, अब नए कारोबार में एंट्री करेगी पतंजलि फूड्स

Latest News

सीएम योगी ने साइबेरियन पक्षियों को खिलाया दाना, गंगा में क्रूज पर सवार होकर जल मार्ग से गए डोमरी

Varanasi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पशु-पक्षियों से प्रेम करने की बानगी एक बार फिर काशी में दिखी। क्रूज पर...

More Articles Like This