Israel Attack Iran: इजरायल और ईरान के बीच संबंधों में हमेशा तनाव बना रहा है. इजरायल ने बीते शनिवार को ईरान पर हमला किया. ऐसा माना जा रहा है कि इस महीने की शुरुआत में ईरान की ओर से किए गए मिसाइल हमलों के जवाब में इजरायल ने ये हमला किया. वहीं, इस हमले के बाद संयुक्त राज्य अमेरिका ने इजरायल के प्रति अपने समर्थन की पुष्टि करते हुए ईरान को जवाबी कार्रवाई न करने की चेतावनी दी है.
ईरान के सैन्य ठिकानों पर इजरायल की ओर से किए गए हमले में 4 ईरानी सैनिकों की मौत हो गई. अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने कहा कि अमेरिका अपने क्षेत्र में मौजूद सेना और सुविधाओं की रक्षा के लिए पूरी तरह तैयार है और ईरान को इजरायल के हमलों का जवाब देने की गलती नहीं करनी चाहिए. यदि ईरान ने हमला करने की कोशिश की तो उसे इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. हालांकि, ईरान ने इस पर कहा है कि वो इजरायल के इस हमले का जवाब देगा.