मनीला: बृहस्पतिवार को तड़के फिलीपींस की राजधानी मनीला क्षेत्र में एक तीन मंजिला इमारत भीषण आग लग गई. आग से मकान पूरी तरह के खाक हो गया. इस हादसे में जलकर आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.
बताया गया है कि आग इतनी भीषण थी कि तीन मंजिला एक आवासीय इमारत एक घंटे के अंदर जलकर खाक हो गई और इसमें आठ लोगों की मौत हो गई. यह जानकारी अधिकारियों ने दी.
अधिकारियों ने बताया कि आग के कारण कम से कम एक व्यक्ति घायल हो गया. उन्होंने कहा कि ज्यादातर लकड़ी से बनी इमारत में आग आधी रात के बाद तब लगी, जब लोग गहरी नींद में सो रहे थे. यह इमारत उपनगरीय क्वेजोन शहर के सैन इसिड्रो गलास गांव में स्थित थी.
आग किन कारणों से लगी, इसका पता लगाने के लिए जांच चल रही है. वरिष्ठ अग्निशमन अधिकारी रोलांडो वालेना ने गवाहों का हवाला देते हुए ‘एपी’ को बताया कि मृतकों में से दो के शव भूतल पर पाए गए और छह अन्य के शव दूसरी मंजिल पर पाए गए, जहां से संभवत: आग लगी थी.