Accident: ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, 4 लोगों की मौत, 24 घायल

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ghaziabad Accident: गाजियाबाद से भीषण सड़क हादसे की खबर आ रही है. यहां शनिवार की देर रात मुरादनगर इस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर रेवडी रेवड़ा गांव के पास खड़े कैंटर में पीछे से तेज रफ्तार ट्रक टकरा गया. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है और करीब 24 लोग घायल हैं. घायलों को उपचार अस्पताल चल रहा है.

वाहन में सवार थे 37 लोग
जानकारी के अनुसार, आईसर कैंटर गन्नौर हरियाणा भट्टे से हरदोई (यूपी) जा रहा था. इस गाड़ी में कुल 37 लोग सवार थे, इनमें महिला और बच्चे भी शामिल हैं. रात करीब तीन बजे पेरीफेरल हाईवे के किनारे गांव रेवाड़ी रेवड़ा गांव के पास बाई तरफ चालक गाड़ी खड़ा कर लघुशंका कर रहा था. इसी दौरान बागपत की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने कैंटर मैं टक्कर मार दिया. आयसर कैंटर में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

मृतकों में ये लोग हैं शामिल
मृतकों की पहचान इरसाद (20 वर्ष) पुत्र ईश्वर, नाजुमन (60 वर्ष) पत्नी ईश्वर, सबीना (21 वर्ष) पत्नी नौशाद, माया देवी (40 वर्ष) पत्नी महेंद्र सिंह के रूप में हुई है, सभी मृतक गांव मझला कुमरूआ थाना मझला जनपद हरदोई के हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों का उपचार संजयनगर और जीटीवी दिल्ली में चल रहा है, सभी घायल भट्ठे पर काम करने वाले लोग है और सभी खतरे से बाहर हैं.

24 घायलों में ये लोग हैं शामिल
शंकर उम्र 70 वर्ष पुत्र नन्हे हरदोई, सुनहरा उम्र 20 वर्ष पुत्री इरसाद हरदोई, महेंद्र उम्र 48 वर्ष पुत्र शंकर हरदोई, रुचि उम्र 16 वर्ष पुत्री महेंद्र हरदोई, हास्नूर उम्र 3 वर्ष पुत्र इरफान हरदोई, रूबी उम्र 22 वर्ष पत्नी इरफान हरदोई, शबनुर उम्र 5 वर्ष पुत्र इरफान हरदोई, सुलेमान 28 वर्ष पुत्र ताहिर शाहजहां, शाहिद 22 वर्ष पुत्र ताहर शाहजहांपुर, शाद मोहम्मद 34 वर्ष पुत्र फतेह शेर शाहजहांपुर, खुशनुमा 22 वर्ष पुत्री आबिद शाहजहांपुर, फलकनूर 03 वर्ष पुत्री सोनू शाहजहांपुर, अयान 05 वर्ष पुत्र सोनू शाहजहांपुर, फैजान 01 वर्ष पुत्र सोनू शाहजहांपुर, चुन्नू 30 वर्ष पुत्र इरशाद शाहजहांपुर, रासना 25 वर्ष पुत्री शाहिद शाहजहांपुर, अंसिका 12 वर्ष पुत्री याकूब शाहजहांपुर, नन्ही 35 वर्ष पत्नी याकूब शाहजहांपुर, चांद बाबू 01वर्ष पुत्र याकूब शाहजहांपुर, सुनैनी उम्र 08 वर्ष पुत्री याकूब शाहजहांपुर, गुफरान 04 वर्ष पुत्र छन्नू शाहजहांपुर, खुर्शीद उम्र 35 वर्ष पत्नी चिन्नू शाहजहांपुर, फलक उम्र 3 वर्ष पुत्री इरशाद शाहजहांपुर और शान मोहम्मद उमर 13 वर्ष पुत्र चिन्नू शाहजहांपुर शामिल हैं.

Latest News

Good Friday 2025: ईसा मसीह के बलिदान का पर्व गुड फ्राइडे आज, पीएम मोदी समेत इन नेताओं ने दी बधाई

Good Friday 2025: आज देशभर में गुड फ्राइडे (Good Friday 2025) मनाया जा रहा है. गुड फ्राइडे ईसाई धर्म...

More Articles Like This

Exit mobile version