अलीगढ़ः यूपी के अलीगढ़ से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. बच्चों को लेकर स्कूल जा रही बस गड्ढे में पलट गई. इस हादसे में कई बच्चे घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बच्चों के अस्पताल भेजवाा.
35 बच्चों को लेकर जा रही थी बस
मिली जानकारी के मुताबिक, कृष्णा पब्लिक स्कूल की बस उदयपुर, नगलालाला, कठैरा आलमपुर, परौली गोलारा से करीब 35 बच्चों को लेकर स्कूल आ रही थी. जैसे ही बस बघियार के समीप पहुंची, चालक बस से नियंत्रण खो बेठा और बस गड्ढे में पलट गई. हादसे के बाद बच्चों में चीख-पुकार मच गई.
बच्चों की चीख-पुकार सुन मौके पर पहुंचे ग्रामीण
चीख-पुकार सुन आसपास के ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे. पुलिस को सूचना देने के बाद लोग घायल बच्चों को बस से निकालने में जुट गए. सूचना पर बच्चों के परिजन भी वहां हुंच गए. हादसे में कई बच्चे घायल हो गए. कई को सिर में गंभीर चोटे आई है. दो-चार बच्चों की हालत गंभीर है. कई बच्चों के परिजन इलाज के लिए उन्हें निजी अस्पताल में ले गए.
अभिभावकों ने स्कूल पर किया हंगामा
कुछ बच्चों के माता-पिता स्कूल पहुंचकर प्रधानाचार्य शैलेंद्र यादव से पूछा कि हमारी बेटी कहां है तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. प्रधानाचार्य काफी घबराए हुए लग रहे थे. बच्चों के माता-पिता ने स्कूल पर हंगामा कर दिया. बाद में पता लगा कि कुछ बच्चों को कॉलेज के प्रबंधक गाड़ी से घर पहुंचाने गए हैं.
इस वजह से चालक को रहती है जल्दी
इस हादसे में नगलालाला निवासी राजकुमार के पुत्र विष्णु और शौर्य को गंभीर चोट आई है. शौर्य के सिर पर 12 टांके और पैर में आंतरिक चोट है. उन्होंने प्राइवेट हॉस्पिटल में अपने बेटे का इलाज कराया. बताया जा रहा है कि स्कूल की एक ही बस बच्चों को लाने-ले जाने के लिए दो-दो चक्कर लगाती है. इस वजह से चालक को जल्दी रहती है. पुलिस घटना की जांच में जुटी है.