अंबालाः हरियाणा से हादसे की खबर आ रही है. यहां अंबाला आज दोपहर मंदिर परिसर का छज्जा गिर गया, जिसके लिंटर में दबने से जहां दो युवतियों की मौत हो गई, वहीं तीसरी गंभीर रूप से घायल हो गई. उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. यह हादसा परिवहन राज्य मंत्री असीम गोयल के पैतृक गांव नन्यौला में हुआ.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही नन्यौला चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवती को सिटी नागरिक अस्पताल पहुंचाया. शवों को कब्जे में लेकर घटना की जांच मेंज जुट गई. बताया जा रहा है कि मृतक युवतियां पंजाब के तासलपुर गांव की रहने वाली थी.
तारानगर इंचार्ज ऋषिपाल ने बताया
इस संबंध में तारानगर इंचार्ज ऋषिपाल ने बताया कि सोमवार की दोपहर 12:30 बजे पंजाब के तसलपुर गांव जुल्का की रहने वाली तीन युवतियां मनीषा, परविंदर और सिमरन, जिनकी उम्र लगभग 19 से 20 वर्ष की थी, कम्युनिटी सेंटर नन्योला में आई थी.
बस का इंतजार कर रही थी युवतियां
वह ब्यूटी पार्लर से संबंधित कोर्स की कक्षा लेकर निकली थी और बस का इंतजार करने के लिए माता के मंदिर के छज्जे के नीचे खड़ी थी. इसी दौरान छज्जा गिरने से वह लिंटर में दब गई. मनीषा और परविंदर की मौत हो गई और सिमरन गंभीर रूप से घायल हो गई. उसका इलाज शहर नागरिक अस्पताल चल रहा है.