UP News: यूपी के बदायूं से सड़क दुर्घटना की खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि शनिवार की दोपहर बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव पैगा भीकमपुर में एक पिकअप ने पेड़ की छाव में बैठे 6 लोगों को रौंद दिया. इस हादसे में चार लोगों की जहां मौत हो गई, वहीं दो गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें अस्पताल ले जाया गया. हादसे के बाद ग्रामीणों ने वाहन चालक की पिटाई की. चालक को छुड़ाने के दौरान आक्रोशित ग्रामीणों पुलिस की भी पिटाई कर दी.
मिली जानकारी के अनुसार, गांव पैगा भीकमपुर निवासी ब्रहमपाल (40 वर्ष), रामप्रकाश (47), ज्ञानचंद्र (37), धनपाल (50), रामवीर (45 वर्ष) सहित कई ग्रामीण शनिवार दोपहर आंवला-बिसौली मार्ग पर स्थित अपने गांव में सड़क किनारे पेड़ के नीचे थान पर बैठे थे. इसी दौरान दोपहर करीब ढाई बजे आंवला की तरफ से आए तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने 6 लोगों को रौंद दिया. हादसे के बाद घायलों में चीख-पुकार मच गई.
तत्काल ग्रामीण सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां चिकित्सकों ने ब्रहमपाल, रामप्रकाश, ज्ञानचंद्र और धनपाल को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल रामवीर सहित दो लोगों का इलाज चल रहा है.
ग्रामीणों ने की चालक की पिटाई
उधर, हादसे के बाद तमाम ग्रामीण मौके की तरफ दौड़ पड़े. आक्रोशित ग्रामीणों ने वाहन चालक को पकड़ लिया उसकी पिटाई करने लगे. इसी बीच सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और चालक को ग्रामीणों से छुड़ाना चाहा. इस पर आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों की भी पिटाई कर दी. हालांकि, बाद में पुलिसकर्मी चालक को छुड़ाने में कामयाब हो गए. पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर घंटों बाद शांत कराया.