बलिया में हादसा: पिकअप ने जीप में मारी टक्कर, 6 लोगों की मौत, कई घायल

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

बलियाः यूपी के बलिया से भीषण सड़क हादसे की खबर आ रही है. यहां मंगलवार की भोर में कई वाहनों की टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई. जबकि कई लोग घायल हुए है. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. शवों को कब्जे में लेकर पुलिस जांच में जुट गई.

सुघर छपरा मोड़ के पास हुई दुर्घटना
जानकारी के मुताबिक, दोकटी थाना के सुघर छपरा मोड़ के पास आज भोर में तेज रफ्तार पिकअप ने दो कमांडर जीप में टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में जहां 6 लोगों की मौत हो गई, वहीं कई अन्य घायल हो गए. बताया जा रहा है कि पीड़ित एक तिलक समारोह में शामिल होकर कार से लौट रहे थे.

मृतकों में ये लोग हैं शामिल
इस दुर्घटना में अमित गुप्ता (40 वर्ष) पुत्र अजय प्रताप गुप्ता निवासी भगवानपुर, रणजीत शर्मा (38) पुत्र देवेंद्र शर्मा, यश गुप्ता (9) पुत्र मुन्ना गुप्ता निवासी सलेमपुर मठिया थाना बांसडीह रोड, राज गुप्ता (11) पुत्र मुन्ना गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता (50) पुत्र धनपति गुप्ता और 50 वर्षीय अज्ञात जीप चालक की मौत हो गई.

तिलक चढ़ाकर लौट रहे थे लोग
जबकि सत्येंद्र गुप्ता (40 वर्ष) पुत्र राजेंद्र शाह, सोनू गुप्ता (32) पुत्र सुभाष गुप्ता निवासी भगवान पुर, रमाशंकर (65), बब्बन प्रसाद (40) पुत्र बालेश्वर प्रसाद, हजारी साहू (70), छितेश्वर गुप्ता (30), पंकज कुमार (35 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि सभी लोग भगवानपुर गांव के रहने वाले अनवत गुप्ता की लड़की का तिलक चढ़ाने के लिए मासूमपुर थाना खेजुरी गए थे.

मातम में तब्दील हुई शादी की खुशियां
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची. पुलिस ने सभी घायलो को सोनबरसा भेजवाया, वहां हालत गम्भीर देख जिला अस्पताल को रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा, सीओ बेरिया उस्मान अहमद, कोतवाल संजय सिंह अस्पताल पहुंच घायलों का हाल जाना साथ ही बेहतर उपचार की व्यवस्था कराई. घटना की खबर पर गांव में मातम पसर गया. शादी की खुशियां मातम में बदल गई. परिजन चीख-पुकार करने लगे.

एसपी देव रंजन वर्मा ने बताया
बलिया के एसपी देव रंजन वर्मा ने बताया कि बलिया के दोकटी थाना के सुघर छपरा मोड़ पर यह हादसा हुआ है. दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई है, कई घायल हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. दुर्घटना के बाद पिकअप चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. उसकी तलाश की जा रही है.

Latest News

ICC ने इजरायली पीएम और हमास अधिकारियों के खिलाफ जारी किया गिरफ्तारी वारंट, क्या है मामला?

International Criminal Court: पिछले एक साल से भी अधिक समय से गाजा में युद्ध जारी है. इस दौरान हजारों...

More Articles Like This

Exit mobile version