बरेली में हादसा: पेड़ से टकराई बेकाबू कार, दो दोस्तों की मौत, तीन घायल

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP News: बरेली में मंगलवार की दोपहर तेज रफ्तार एक बेकाबू कार पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में जहां दो दोस्तों की जान चली गई, वहीं तीन गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा देवरनियां थाना क्षेत्र में हुआ. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजवाया.

कार से नानकमत्ता गुरुद्वारा जा रहे थे युवक
जानकारी के अनुसार, मंगलवार की दोपहर थाना सुभाषनगर क्षेत्र के पांच युवक कार से उत्तराखंड के नानकमत्ता गुरुद्वारा जा रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार कार देवरनियां इलाके में सड़क किनारे पेड़ में टकरा गई. टक्कर इतनी तेज थी कि पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. इस दुर्घटना में साइकिल व्यापारी सुनील बजाज और नेकपुर निवासी गौरव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.

two friends dies in car accident in bareilly

सूचना मिलने पर देवरानियां थाना पुलिस मौके पर पहुंची. तत्काल घायल तीनों युवकों को निजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. इनमें सुभाषनगर गुरुद्वारा के मीडिया प्रभारी हरप्रीत सिंह गोलू के पैर में फैक्चर हुआ है. उनके दोस्त अज्जी और प्रेम साहनी भी घायल हैं. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Latest News

PM Modi आज ‘नवकार महामंत्र दिवस’ के कार्यक्रम में लेंगे भाग, सभा को भी करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज, 09 अप्रैल को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में ‘नवकार महामंत्र दिवस’ के...

More Articles Like This

Exit mobile version