बस्तीः यूपी के बस्ती में भीषण सड़क हादसा हुआ है. ट्रक और कार की टक्कर हो गई. इस हादसे में जहां कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई, वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा सोमवार की सुबह गोरखपुर-लखनऊ फोरलेन पर नगर थाना क्षेत्र के गोटवा गांव के समीप हुआ. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.
उत्तराखंड से गोरखपुर जा रही थी कार
मिली जानकारी के मुताबिक, कार उत्तराखंड से आ रही थी और गोरखपुर जा रही थी. इसी दौरान बस्ती में नगर थाना क्षेत्र के गोटवा गांव के समीप अयोध्या फोरलेन सुबह आठ बजे तेज रफ्तार कार की सामने से ट्रक में भिड़ंत हो गई. इस हादसे में कार में सवार पांच लोगों की मौत हो गई.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी
टक्कर इतनी जबरस्त थी की हेक्सा कार के पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही डीएम रवीश गुप्ता, एसपी अभिनन्दन, एएसपी ओपी सिंह, सीओ कलवारी प्रदीप त्रिपाठी मय फोर्स मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने तत्काल गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को इलाज के अस्पताल भेजवाया.
हादसे की वजह से मार्ग पर लगा जाम
हादसे में कार इस कदर क्षतिग्रस्त हो गई थी कि लोहे के राड से कार को तोड़कर अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला गया. दुर्घटना की वजह से हाइवे पर लंबा जाम लग गया. पुलिस द्वारा दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को क्रेन से मार्ग से हटवाया गया.
एएसपी ओपी सिंह ने बताया
इस संबंध में एएसपी ओपी सिंह ने बताया कि गोरखपुर निवासी कार सवार गुजरात के अहमदाबाद से गोरखपुर आ रहे थे. ट्रक के हाईवे पर लेन बदली के दौरान डिवाइडर न होने के चलते सामने आ रही कार से टक्कर हो गई.
मृतकों और घायलों में ये लोग हैं शामिल
मृतकों में विश्वजीत, प्रेमचंद्र, शकील, शिवराज और बहोरन शामिल हैं, जबकि घायलों में छांगूर यादव पुत्र उमा यादव सकिनान इजरायली थाना कटया जिला गोपालगंज, भुआल पुत्र शंभू प्रसाद निवासी काजीडीह महुवा थाना विजईपुर जिला गोपालगंज बिहार और अनिरुद्ध पुत्र सूर्यनाथ निवासी तरकुलही जसोपुर थाना खोराबार गोरखपुर शामिल हैं. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.