छत्तीसगढ़ में हादसा: ट्रक-बोलेरो की टक्कर, चार श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

अंबिकापुरः छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां बुधवार को अंबिकापुर में ट्रक और बोलेरो की टक्कर हो गई. इस हादसे में जहां एक मासूम सहित चार लोगों जान चली गई, वहीं सात लोग घायल हो गए. यह हादसा सरगुजा जिला के सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिशनपुर प्लांट के पास एनएच-43 पर हुआ. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजवाया.

महाशिवरात्रि पर शिव मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे लोग
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बोलेरो वाहन में सवार लोग महाशिवरात्रि के अवसर पर किलकिला शिव मंदिर से दर्शन कर अपने घर रेवापुर-सखौली बोलेरो से लौट रहे थे. इसी दौरान दिन में करीब 12 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिशनपुर प्लांट के पास तेज रफ्तार ट्रक की बोलेरा से टक्कर हो गई. इस हादसे में बोलेरो में सवार एक मासूम सहित चार की मौके पर ही मौत हो गई और सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने ट्रक में लगाई आग
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. तत्काल सभी घायलों को सीतापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद कुछ लोगों को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिए रेफर किया गया. हादसे से आक्रोशित लोगों ने ट्रक में आग लगा दिया. सूचना पर पहुंचे फायरकर्मियों ने आग पर काबू पाया. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की जांच में जुटी हैं.

मृतकों और घायलों में ये लोग हैं शामिल
मृतकों में राजकुमार अगरिया (61 वर्ष), अंजली अगरिया (26), सूरज (13) और 6 माह का मासूम शामिल हैं, जबकि घायलों में विवान (4 वर्ष), आयुष (10), चालक मनोहर सिंह (30) और रुपनी (30 वर्ष) सहित सात लोग शामिल हैं.

Latest News

भारत भारती की तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारी मंडल की बैठक बंगलुरु में सफलतापूर्वक हुई संपन्न

नई दिल्ली: राष्ट्रवादी संगठन भारत भारती हिन्दुस्तान को विश्व गुरु बनाने के उद्देश्य से पिछले 20 वर्षों से लगातार काम...

More Articles Like This