नई दिल्लीः देश की राजधानी दिल्ली से भीषण हादसे की खबर आ रही है. यहां मंगलवार की भोर में प्रेम नगर क्षेत्र में स्थित एक घर में भीषण आग लग गई. सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. आग की इस घटना में परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. शवों को कब्जे में लेकर पुलिस घटना की जांच में जुट गई.
मकान की पहली मंजिल पर सो रहा था परिवार
मिली जानकारी के मुताबिक, नजफगढ़ के प्रेम नगर इलाके में स्थित मकान में परिवार के लोग पहली मंजिल पर सो रहे थे. मंगलवार की भोर में करीब चार बजे मकान में आग लग गई. दम घुटने से परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि आग इनवर्टर में शॉर्ट सर्किट से लगी.
मृतकों में ये लोग हैं शामिल
घटना की सूचना मिलने के दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और पर काबू पाया. फायरकर्मियों ने परिवार के सभी लोगों को अचेतावस्था में बाहर निकाला. सभी को पास के अस्पताल में ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने चारों लोगों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों की पहचान हीरा सिंह, उनकी पत्नी नीतू सिंह, बेटा रॉबिन और लक्ष्य के रूप में हुई है.
पुलिस के अनुसार
पुलिस के अनुसार, हादसा नजफगढ़ के प्रेम नगर कलोनी में हुआ है. जिसमें पति-पत्नी और दो बेटों की मौत हो गई है. तड़के साढ़े तीन बजे के आसपास मकान में आग लगी थी. दम घुटने से मौत होने की वजह सामने आ रही है. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.