नई दिल्लीः दिल्ली से दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है. मंगलवार को यहां सदर बाजार के कुरेश नगर इलाके में एक मकान में लगी आग दो बच्चियों के लिए काल बन गई. धुआ से बचने के लिए बच्चियों ने बाथरूम को सुरक्षित समझा, लेकिन उनकी सांसें थम गई.
धुआ भरा तो बच्चियों ने खुद को बाथरूम में किया बंद
जानकारी के अनुसार, सदर बाजार के कुरेश नगर इलाके में एक मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई. आशंका जताई जा रही है कि मकान में आग लगने पर धुंआ भर गया तो अंदर मौजूद दो बच्चियों ने खुद को बाथरूम में बंद कर लिया, जिससे दम घुटने से दोनों की मौत हो गई. सूचना पर दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे. दरवाजा तोड़कर दोनों को बाहर निकाला. तत्काल दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि घर में लगे एसी की डक्ट से धुंआ अंदर पहुंचा.
दमकल विभाग ने बताया
दमकल विभाग ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही मौके पर चार गाड़ियों को आग पर काबू पाने के लिए भेजा गया. मौके पर जिस मकान में आग लगी थी, उसके अंदर काफी धुंआ भरा हुआ था. टीम गैस मास्क पहनकर अंदर गई और दो बच्चियों अनाया (12 वर्ष) और गुलाशना (14 वर्ष) को बाहर निकाला. फिलहाल, किन कारणों से लगी, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है.