इटावा में हादसाः दुकानों में घुसा बेकाबू ट्राला, चार की मौत, नशे में था चालक

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP News: इटावा में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां शनिवार की देर रात एक बेकाबू ट्राला नेशनल हाइवे पर मानिकपुर मोड़ के पास बनी दो दुकानों में घुस गया. इस दुर्घटना में ट्राला और मलबे की जद में आने से चार लोगों की जहां मौत हो गई, वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

ट्राले और मलबे में दब गए लोग
जानकारी के अनुसार, शनिवार देर रात कानपुर की ओर से आगरा जा रहा तेज रफ्तार ट्राला अनियंत्रित होकर मानिकपुर मोड़ के पास सड़क किनारे बनी दुकानों में घुस गया. ट्राला दुकानों के ऊपर चढ़ने से मलबे और ट्राला में कई लोग दब गए. घटना की सूचना मिलते ही इकदिल थाना पुलिस और सीओ सिटी सहित डीएम अवनीश राय और एसएसपी संजय कुमार वर्मा भी घटनास्थल पर पहुंचे और रेस्क्यू कराने में जुट गए.

क्रेन और जेसीबी की मदद से घायलों को निकाला गया
एक क्रेन और जेसीबी बुलाकर घायलों को निकाला गया. तत्काल सभी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया. इनमें से सूरज निवासी पक्का बाग भाग दो विकास कॉलोनी थाना इकदिल, संजय निवासी जहांगीरपुर जैदपुर कलां जिला आगरा, कुलदीप पुत्र गंगाराम निवासी मानिकपुर मोड़ को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

दो घायलों का चल रहा इलाज
वहीं, राहुल (15) पुत्र सुनील निवासी मनिकपुर मोड़, मोहम्मद तालिब पुत्र मोहम्मद साजिद निवासी मोहल्ला कस्बा इकदिल और सौरभ (23) पुत्र सत्यभान निवासी नगला केसरी भदान फिरोजाबाद को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया. यहां तालिब की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. ले जाते समय रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया. दो घायलों का इलाज चल रहा है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले की जांच में जुट गई.

नशे में था ट्राला चालक, गिरफ्तार
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, दो लोग घायल हुए हैं. ट्राला चालक नशे में था. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

चाय पीने के लिए रुके थे बाइक सवार
सौरभ अपने मामा सूरज और बुआ के बेटे संजय के साथ कानपुर की तरफ से बाइक से घर लौट रहा था. इसी दौरान रास्ते में मानिकपुर मोड़ के पास तीनों चाय पीने के लिए दुकान पर रुक गए थे. इसी बीच काम बनकर आया ट्राला उन्हें रौंदते हुए दुकान में घुस गया.

Latest News

सीएम योगी ने साइबेरियन पक्षियों को खिलाया दाना, गंगा में क्रूज पर सवार होकर जल मार्ग से गए डोमरी

Varanasi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पशु-पक्षियों से प्रेम करने की बानगी एक बार फिर काशी में दिखी। क्रूज पर...

More Articles Like This

Exit mobile version