जम्मू-कश्मीरः जम्मू-कश्मीर में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां गांदरबल जिले के गुंड कंगन क्षेत्र के निकट एक बस दुर्घटना का शिकार हो गई. इस दुर्घटना में जहां तीन पर्यटकों की मौत हो हो गई, वहीं कई लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजवाया.
कार से टक्कर के बाद खाई में गिरी बस
मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा उस वक्त हुआ, जब एक टोयोटा इटियोस कार एक बस से टकरा गई. टक्कर के बाद चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में तीन पर्यटकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 14 अन्य घायल हो गए.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचा राहत दल
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया. पुलिस ने तत्काल सभी घायलों को अस्पताल भेजवाया. कुछ घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. अभी तक घायलों की पहचान नहीं हो पाई है.
घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज
अधिकारियों का कहना है कि घायल यात्रियों का इलाज चल रहा है. प्रारंभिक जांच के मुताबिक, वाहन की गति अधिक थी और बारिश के कारण सड़क गीली थी, जिससे हादसा हुआ. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की जांच कर रही है.