गढ़वाः झारखंड से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां गढ़वा में एक पटाखा की दुकान में आग लग गई. इस घटना में तीन बच्चों सहित पांच लोगों की मौत हो गई. तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं. यह हदसा गढ़वा जिला अंतर्गत रंका थाना के गोदरमाना बाजार में सोमवार को दिन की दोपहर में हुई.
आग लगते ही तेज आवाज के साथ फटने लगे बम
बताया जा रहा है कि जिले के झारखण्ड-छत्तीसगढ़ सीमा पर गोदरमाना गांव में पटाखा दुकान में अचानक आग लग गई. तेज आवाज के साथ बम फटने लगे. इससे वहां अफरा-तफरी मच गई. आसपास के लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे.
तीन बच्चों सहित पांच लोग आग की जद में आ गए. सभी को इलाज के लिए छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान पांचों की मौत हो गई.
घटना की जांच में जुटी पुलिस
इधर, सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया. आग किन कारणों से लगी, यह स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस घटना की जांच-पड़ताल में जुटी हैं.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घटना पर जताया दुख
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेने ने एक्स पर पोस्ट कर लिख, ‘गढ़वा जिले के रंका प्रखंड में पटाखा दुकान में आग लगने से 5 लोगों की मृत्यु की दुःखद खबर मिली है. मरांग बुरु दिवंगत लोगों की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे. जिला प्रशासन द्वारा मामले की जांच की जा रही है.’
गढ़वा जिले के रंका प्रखंड में पटाखा दुकान में आग लगने से 5 लोगों की मृत्यु की दुःखद खबर मिली है।
मरांग बुरु दिवंगत लोगों की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे। जिला प्रशासन द्वारा मामले की जांच की जा रही है।— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) March 10, 2025